आईएम शक्ति उड़ान योजना में सेनेटरी नैपकिन की निर्बाध आपूर्ति हो सुनिश्चित:सचिव महिला एवं बाल विकास

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) शासन सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. समित शर्मा ने आईएम शक्ति उड़ान योजना के तहत किशोरियों और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने हेतु निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

शासन सचिव ने बुधवार को सचिवालय स्थित अपने कक्ष में  आईएम शक्ति उड़ान योजना के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपूर्ति हेतु सेनेटरी नैपकिन्स का ऑप्टिमम स्टॉक लेवल संरक्षित किया जाये जिससे कि आपूर्ति में गैप न रहे। इस हेतु उन्होंने निर्देश दिए कि महिला अधिकारिता के साथ ही अन्य सभी विभाग मिल कर एक दूसरे के पूरक के रूप में कार्य कर योजना को सफलता पूर्वक प्रत्येक किशोरी और महिला तक पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा इस हेतु बेहतर पर्यवेक्षण की जरूरत है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आपूर्ति हेतु यथासंभव आपूर्ति कर्ताओ से समन्वय करते हुए सघन पर्यवेक्षण किया जाए ताकि प्रत्येक लाभार्थी को सैनिटरी नैपकिन मिलना सुनिश्चित हो सके।

समीक्षा बैठक में उड़ान योजनान्तर्गत सेनेटरी नैपकिन आपूर्ति की स्थिति एवं सेनेटरी नैपकिन की संख्या एवं ई-औषधि पोर्टल पर रिवर्स एन्ट्रीज की स्थिति पर चर्चा की गई । राजपोषण में एएए एप पर लाभार्थियों के अंकन की स्थिति पर चर्चा की गई। शाला दर्पण पोर्टल पर आरएमएससीएल के क्रय आदेश अनुरूप आपूर्ति तथा लाभार्थियों को वितरण के अंकन की स्थिति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी प्रकार राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन उत्पादन एवं आपूर्ति की स्थिति पर चर्चा की गई तथा उड़ान योजना से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में आयुक्त महिला अधिकारिता पुष्पा सत्यानीनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं रामअवतार मीणा तथा राजस्थान मेडिकल सर्विस कारपोरेशन व अन्य विभागों से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments