महात्मा गांधी अहिंसा व‌ शांति के प्रतीक थे - पूर्व विधायक सैनी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 


पूर्व विधायक सैनी ने कहा कि महात्मा गांधी सदैव सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते थे। उन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए सत्य और अहिंसा को अपनाया और जीत हासिल की। ‘अहिंसा परमो धर्म:’ का उनका संदेश पुरी दुनिया में मशहूर है। भारत ही नहीं विदेशों तक लोग किसी आंदोलन या प्रदर्शन के लिए अंहिसा के मार्ग को अपनाते हैं। 

चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने बताया कि महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित किया और अपने जीवन को लोगों के लिए एक आदर्श के रूप में स्थापित किया। भले ही बापू हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके विचार आज भी जिंदा हैं। जो देशवासियों को जोश, साहस और कामयाबी की ओर बढ़ते रहने के लिए प्ररित करते हैं। 

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नानकराम लांबा, कृष्णकांत जोशी, पार्षद अशोक कुमार रच्छौया, पंसस गोपाल गुलिया, एडवोकेट मालीराम नटवालिया, महादेव गोरा, ग्यारसी लाल कोडया, मालीराम यादव, सरपंच मनोहर सरावता, नरेश कुमार यादव, अभिषेक मोरदिया, राजेश वर्मा, कमलेश मीणा, नानूराम मंडोलिया, पुष्पेंद्र कुमावत, श्याम प्रताप सिंह गुर्जर, एमडी भदाला, प्रकाश निठारवाल, विनोद पंवार व राकेश इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments