भारत की नारी सब पर भारी ग्रुप ने किया ज़ी स्टूडियो विजिट

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) भारत की नारी सब पर भारी ग्रुप के द्वारा सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो विजिट किया गया। ये स्टूडियो नार्थ इंडिया का सबसे बड़ा स्टूडियो है जहा फिल्म, सीरियल की शूटिंग के साथ - साथ लाइव कंसर्ट, बिज़नेस सेमिनार, फैशन शो और विभिन्न तरह के इवेंट समय - समय पर आयोजित होते हैं । 

के 7 एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर के के साल्वी ने बताया भारत की नारी ग्रूप की महिलाओ को जी स्टूडियो के बारे मे बताने के लिए ये स्पेशल विजिट प्लान की गई। जी स्टूडियो टीम द्वारा महिलाओ को आश्वास्त किया गया कि वो भविष्य मे यहां किसी भी तरह कि सीरियल और मूवी मे काम करने के लिए यहां समय - समय पर किये जाने वाले ऑडिशन का हिस्सा बन सकते है। 

भारत क़ी नारी ग्रूप क़ी सभी महिलाएँ रेड एन्ड ब्लैक ड्रेस कोड मे नजर आई तथा टिफ़िन पार्टी थीम क़ी वजह से घर से बनाकर लाये हुए व्यंजनों को एक दूसरे के साथ शेयर करके खाने का लुफ्त उठाया। भारत क़ी नारी सब पर भारी ग्रुप क़ी ये पहली मीटिंग थी जो कि ज़ी स्टूडियो मे विजिट प्लान क़ी गई । दिसंबर मे दूसरी मीटिंग प्लान क़ी जा रही है जिसमे अलग थीम रखी जाएगी और एंटरटेनमेंट पार्ट पर विशेष फोकस किया जायेगा। 

के 7 एंटरटेमेंट के डायरेक्टर के के साल्वी ने विमेन एम्पावरमेंट के लिए भारत की नारी सब पर भारी  ग्रुप का निर्माण किया । इस ग्रुप मे वर्तमान मे 700 से ज्यादा महिलाये जुड़ चुकी है । इस ग्रुप का उद्देश्य हाउस वाइफ से लेकर बिज़नेस वुमन, सोशल एक्टिविस्ट महिलाओ को एक ही मंच पर जोड़ना है ताकि उनको एक दूसरे के काम के बारे मे तथा उनकी रुचि के बारे मे पता चले। भारत क़ी नारी सब पर भारी मैन इवेंट मार्च के महीने मे विमेंस डे के उपलक्ष्य पर आयोजित किया जायेगा जिसमे करीब 7000 से ज्यादा महिलाएँ भाग लेंगी। उसके पहले हर महीने मीटिंग प्लान क़ी जाएगी । 

के के साल्वी ने जी स्टूडियो की पूरी टीम को धन्यवाद दिया तथा बुके देकर सम्मानित किया । भारत क़ी नारी सब पर भारी कार्यक्रम मे "मेरना" ब्रांड स्पांसर है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments