जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूँ विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा का रथ दूसरे दिन प्रातः 10 बजे दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर हाड़ौता से शुरू होकर भोपावास, सामोद, महारकलां, कानपुरा, जाटावाली होते हुए गुजरा। जन आक्रोश रथ यात्रा को आमजन का बड़ा समर्थन देखने को मिला, ग्रामवासियों द्वारा बड़ी संख्या में पहुंचकर स्वागत किया गया।
रथ यात्रा के साथ भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा, जनाक्रोश यात्रा प्रभारी मंजू देवी शर्मा, प्रधान रामस्वरूप यादव, निवर्तमान फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दिनेश गोरा, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ चलते हुए आमजन को राज्य सरकार के कुशासन से रूबरू करवाया।
विधायक रामलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र चौमूँ में सार्वजनिक भूमि पर राज्य सरकार के अधिकारियों और इनके नेताओ की शह पर अतिक्रमण करने का काम किया जा रहा है, उन्होंने सामोद बन्दोल स्थित सार्वजनिक प्याऊ की भूमि को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही जो सार्वजनिक भूमि है उसे पुनः सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने साथ ही चौमूं विधानसभा क्षेत्र में चल रहे ट्रांसफर उद्योग का जिक्र करते हुए कहा कि आज कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना पैसों के यहां नौकरी नहीं कर सकता है, प्रदेश में पिछले 4 सालों में अपराध शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच चुका है आए दिन आपराधिक घटनाओं की खबरें समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित होती रहती है। प्रदेश में जंगलराज की स्थापना हो चुकी है, कानून का डर अपराधियों में नहीं रहा है। जन आक्रोश यात्रा के दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने लोगों से जनसंपर्क कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के तंत्र से अवगत कराया। इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा का कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर जनाक्रोश यात्रा प्रभारी मंजू देवी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बजरंग सोनी, निवर्तमान फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दिनेश गोरा, प्रधान रामस्वरूप यादव, यात्रा प्रमुख आशीष दुसाद, हाड़ोता गोविंदगढ़ मंडल अध्यक्ष साधुराम गुर्जर, कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, भाजपा बांसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि बंशीधर शेरावत, धोबलाई सरपंच रमेश शर्मा, सरपंच अनिल शेरावत, पहलाद सेरावत, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सैनी, पंचायत समिति सदस्य महेश यादव, राधेश्याम बुनकर, लालचंद यादव, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश दुसाद, बन्नालाल जाटावाली, सरदार जाखड़, पूर्व सरपंच दिनेश चतुर्वेदी, भाजयुमो अध्यक्ष योगेश यादव, मुकेश चोपडा, आलोक जांगिड़, प्रकाश हाटवाल, बृजमोहन यादव, गिर्राज कुमार, चंद्रवीर टांक, श्याम मनोहर, कालूराम सेटी, सुरेश यादव, फूलचंद खटोत्या, कैलाश यादव, महेश योगी, बाबूलाल पटेल रामस्वरूप मीणा महेश शेरावत, मुकुल अग्रवाल, नितिन खंडेलवाल, अर्पित तंवर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments