जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमूं का नाम किसी स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर करने के प्रयासों का सर्व समाज चौमूं के द्वारा SDM चौमूं को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज करवाया है | साथ ही आगाह किया है कि ऐसा किया गया तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। आज SDM प्रियव्रत सिंह चारण को नगरपालिका के पूर्व पार्षद कुंदन सिंह शेखावत के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में मांग की गई की वर्तमान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रारंभ चौमूं के पूर्व जागीरदार ठाकुर श्री देवी सिंह जी के द्वारा जनहित में 1911 में किया गया था तब से देवी सिंह जी द्वारा निर्मित भवन में ही यह चिकित्सालय चल रहा है। अब सरकार यदि किसी स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर इसका नामकरण करती है तो सरासर ग़लत है व जनभावनाओं के विरुद्ध है | क्षैत्रीय विधायक रामलाल शर्मा सहित अनेक जन प्रतिनिधि भी विरोध दर्ज करवा चुके हैं इसके बावजूद कुछ निजी स्वार्थ के वशीभूत लोग ऐसा प्रयास कर रहे हैं जो निंदनीय है |
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में पार्षद महोदय के साथ एडवोकेट भंवर सिंह इटावा भोपजी, शिक्षाविद हनुमान सिंह नाथावत, राजकुमार गुर्जर, ओमप्रकाश सैनी, एडवोकेट नानू सिंह, एडवोकेट अजय सिंह नाथावत, हनुमान सहाय डागर चीथवाडी, एडवोकेट मातादीन सैन, बुद्धि प्रकाश शर्मा, एडवोकट आकाश नाथावत, एडवोकेट अजय सिंह शेखावत आदि लोग उपस्थित रहे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments