योजनाओं को धरातल पर बेहतर ढंग से लागू करने के लिये मिशन मोड पर कार्य करें अधिकारी - जिला प्रभारी सचिव, जयपुर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जिला प्रभारी सचिवजयपुर सुधांश पंत ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के लिये अधिकारियों को मिशन मोड पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जब भी कोई अधिकारी निरीक्षण करने के लिये जाये तो वह स्वयं के विभाग की योजनाओं के साथ-साथ अन्य विभाग की योजनाओं का भी निरीक्षण करें।

जिला प्रभारी सचिव कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिलेइसके लिए शत-प्रतिशत लोगों का पंजीयन कराये। उन्होंने कहा कि ई-औषधि सॉफ्टवेयर के माध्यम से रियल टाइम बेसिस पर दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों को भी मालूम होना चाहिए। इसके लिये संबंधित अधिकारी को पासवर्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लीजिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर माह में विशेष अभियान चलाया गया जिसमें छापामार कार्यवाही की गई थी। प्रभारी सचिव ने कहा कि जिन खाद्य पदार्थों की सैम्पल रिपोर्ट फेल हो गयी हैउनकी पुनः सैम्पल लेकर जांच की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को मिलावटखोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये आगामी दिनों में सैम्पल की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।

प्रभारी सचिव ने निरोगी राजस्थान के तहत चयनित किये गये ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य मित्रों को विभाग द्वारा परिचय पत्र जारी करने के निर्देश दिये जिससे वे क्षेत्र में जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुये कहा कि जिले में योजना के तहत पात्र परिवारों को नवाचार करते हुये पंजीकरण बढ़ाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किस राशि वर्ग में कितने मरीज लाभान्वित हो रहे है उनकी सूची आगामी दिनों में तैयार करने के निर्देश दिये।

पंत ने महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम विद्यालय की प्रगति के बारे में जानकारी ली जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिले में 197 विद्यालय को इस योजना के माध्यम से जोड़ दिया गया है। उन्होंने पालनहार योजना के तहत निर्धारित श्रेणी के अलावा विशेष श्रेणी में प्राप्त हुये प्रकरणों को निस्तारण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने जन सूचना पोर्टल पर 115 विभागों की अपलोड की गई 328 योजनाओं से संबंधित जानकारी को नियमित रूप से अपडेशन करवाने के निर्देश दिये।

जिला प्रभारी सचिव ने इन्दिरा रसोई योजना के तहत संचालित रसोईयों का नियमित रूप से निरीक्षण एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने एवं मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार दिये जाने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जाए।

बैठक में नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनीकलक्टर प्रकाश राजपुरोहितअतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार शर्माअतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक कुमार शर्माअतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ)शंकर लाल सैनीअतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) बीरबल सिंह] अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) अमृता चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments