सात दिवसीय शिविर में निशा ने साबित किया नैतिक मूल्यों का महत्व

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लाडनूं (संस्कार सृजन) जोधपुर के सेतरावा गांव में सम्पन्न नेशनल कैडेट्स कोर के सात दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार के टास्क में यहां आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की एन.सी.सी. छात्रा निशा ठोलिया के ईमानदारी और नैतिकता के टास्क में सर्वोत्तम रहने पर गोल्ड मैडल प्रदान किया गया है। 

एन.सी.सी. की प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. आयुषी शर्मा ने बताया कि सेतरावा गांव के वीर दुर्गादास सी. सै. स्कूल में 29 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक आयोजित किए गए | इस सीएटीसी के प्री रिपब्लिक केम्प में निशा ने भाग लिया था। उसे स्वर्ण पदक मिलने पर यहां सभी छात्राओं ने हर्ष जताया है। जैन विश्वभारती संस्थान के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने निशा को शुभकामना देते हुए बताया कि इस संस्थान में संतों के अनुशासन में विद्यार्थियों को जिस सच्चाई और नैतिकता की सीख दी जाती है, उसे इसी तरह से अपने जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए। नैतिक मूल्यों के आधार पर व्यक्ति अपने जीवन में सदा पुरस्कृत होता है। 

आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने छात्रा निशा को आगे बढने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी में राष्ट्र रक्षा के जिस संकल्प को ग्रहण किया जाता है, उसे सिर्फ नैतिकता के गुणों को धारण करके ही प्राप्त किया जा सकता है। अपने जीवन में नैतिकता के रास्ते से कभी विचलित नहीं होना चाहिए।

रिपोर्ट - जगदीश यायावर 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments