योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए आलोक कौशिक को मिला सम्मान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हॉलिस्टिक हेल्थ के स्वामीनारायण आश्रम ऋषिकेश मे आयुष मंत्रालय एवं मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के सहयोग से आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन हॉलिस्टिक हेल्थ मे सीकर के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक आलोक कौशिक का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए कार्य के लिए अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस देखकर विशेष सम्मान किया गया। संस्था के चेयरमेन डॉ. विनोद कश्यप ने बताया की इस पर कुछ विशेष व्यक्तियों का सम्मान करेंगे | जिनका इस पद्धति को बढ़ाने मे कई वर्षो से सहयोग रहा है। इस कार्यक्रम में देश विदेश  से 300 के लगभग वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों से जुड़े डॉक्टर उपस्थित थे।

आज पूरे विश्व मे हॉलिस्टिक हैल्थ की चर्चा है। देश विदेश में भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धति जिसमें शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर विशेष बल दिया जाता है। देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विजन मे हॉलिस्टिक हैल्थ को प्राथमिकता से लिया। आयुष मंत्रालय को ज्यादा मजबूत किया। जिससे पूरे विश्व का  भारत की इस प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति जिसमे योग, प्राकृतिक चिकित्सा, इलेक्ट्रोपैथी ,एक्यूपंचर सुजोक,पंचकर्म, आयुर्वेद, आदि मे रुझान बढ़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी विजन को संकल्प लेकर एक मिशन के रुप मे आगे का कार्य नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हॉलिस्टिक हैल्थ द्वारा किया जा रहा है। मां गंगा के पावन तट पर सफाई और स्वास्थय का संदेश देते हुए इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। 

इस अवसर पर स्वामी नारायण आश्रम के महंत ऋषिराज सुनील भगत, डॉ. अश्विन द्विवेदी, डॉ. विजेंद आर्य, ऊर्जा आयुर्वेदा के डॉ. विजय जंगम स्वामी, डॉ. निशा जोशी आचार्या, योगाचार्य ढाकाराम, डॉ. शिवम मिश्रा, योगाचार्य  वियतनाम, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. गोविंदा त्रिवेदी बालाजी निरोगधाम, डॉ. जगजीत सिंह, डॉ. तपन कुमार भट्टाचार्य, डॉ. पार्थ पंड्या, डॉ.जगतार सिंह शेखो, डॉ. के एम एस वाडिया, डॉ. उपेंद्र व्यास, डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, डॉ. जनार्दनाचार्य श्रीनिवास रामानुदास, डॉ. प्रियदर्शन कौशिक सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069



Post a Comment

0 Comments