देवनारायण जयंती पर अवकाश घोषित करने की उठी मांग

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री को भेजे मांग पत्र में निवेदन किया है कि गुर्जर एवं सर्व समाज के श्रद्धालुओं द्वारा पूरे देश में हर वर्ष भगवान श्री देवनारायण जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है ।  इस अवसर पर देश के कोने कोने में  झांकी, शोभायात्रा आरती एवं भंडारे  जैसे अनेक कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करते है । आगमी जयंती 28 जनवरी 2023 को पूरे देश मे उल्लास एवम उमंग के साथ मनाई जाएगी । इस महोत्सव में बड़ी संख्या में सर्व समाज के भक्तजन सम्मिलित होते है । 

जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने बताया कि गत 20 वर्षों से भगवान श्री देवनारायण जी का जन्म उत्सव भगवान श्री देवनारायण एवं भैरव बाबा मंदिर गुर्जर की ढाणी, सेक्टर 4, विद्याधर नगर जयपुर राजस्थान में प्रत्येक वर्ष बडे धूमधाम से कौमी एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति अगला भगवान श्री देवनारायण जी का जन्म दिन (अवतार) का महोत्सव 28 जनवरी 2023 को दोपहर 4.30 बजे भगवान श्री देवनारायण एवम भैरव बाबा मंदिर, गुर्जर की ढाणी, प्लाट नंबर 354 के पास, सेक्टर 4,  विद्याधर नगर, जयपुर में बड़े उल्लास के साथ मनाया जाएगा । 

संगठन के राष्ट्रीय महासचिव योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कलयुग के अवतारी भगवान श्री देवनारायण भगवान विष्णु के अवतार उन्होंने अपनी शक्तियों का हमेशा लोगो के कल्याण एवं उनकी हमेशा मदद करने के लिए किया । उन्होंने अपना सारा जीवन लोगो के कल्याण में व्यतीत किया था ।   उनके अच्छे विचार , आदर्श शासन व्यवस्था , समता , अहिंसा , शांति के संदेश वाहक का संदेश की महता है   आज जहा सम्पूर्ण विश्व आतंकवाद , अहिंसा और अव्यवस्था से पीड़ित है ऐसे में भगवान श्री देवनारायण जी का व्यक्तित्व , आचार विचार अधिक प्रासंगिक है लिहाजा सम्पूर्ण देश में श्री देवनारायण जयंती का माघ माह के शुक्लपक्ष को सूर्य सप्तमी का अवकाश घोषित किया जाए और भगवान श्री देवनारायण जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाए   ।  इसी दिन भगवान सूर्य देव का जन्मदिन और सूर्य जयंती महोत्सव मनाया जाता है ।

अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने मांग की है इसलिए समय रहते है आप द्वारा इस दिन को राष्ट्रीय पर्व एवं  सार्वजनिक अनिवार्य छुटी घोषित एवम आराध्य श्री देवनारायण एवम करने की कार्रवाई के लिए समय पर ही दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों एवम विभाग को जारी कर अनुग्रहित करे। अन्य समाज के लोगो की भी धार्मिक आस्था श्री देवनारायण भगवान मे है इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस दिन ऐच्छिक छुटी के स्थान पर भारत देश के सभी राज्यों एवं राजस्थान सरकार द्वारा सार्वजनिक अनिवार्य छुटी घोषित की जाए। इस मांग को गंभीरता से लेकर हमारी संस्कृति एवं धार्मिक आस्था को मध्य नजर देखते हुए विचार करेंगे।   यह आपका फैसला पूरे भारत वर्ष में ऐतिहासिक होगा। प्रभु श्री देवनारायण जी के प्रति सर्व समाज के भक्तजनों की धार्मिक आस्था, प्रेम एवं अटूट विश्वास को मध्य नजर रखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार को सार्वजनिक अनिवार्य अवकाश घोषित करने की जायज मांग है |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069



Post a Comment

0 Comments