जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
नीमकाथाना (संस्कार सृजन) नीमकाथाना स्थित बाबा रामदेव मंदिर में मेघवंश जागृति संस्थान एवं अनुसूचित समाज सामूहिक विवाह समिति नीमकाथाना के संयुक्त तत्वावधान में 25 दिसम्बर को नीमकाथाना में आयोजित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति समाज के 15 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग के प्रबुद्ध लोगो की एक मीटिंग आयोजित हुई जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन को बेहतर एवं सफल आयोजन के लिए सामूहिक विवाह समिति एवं विभिन्न उप समितियों के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. रणजीत मेहरानिया ने बताया कि समाज को बाल विवाह, दहेज प्रथा, फिजूलखर्ची एवं दिखावे के विरुद्ध जागरूक करने के अभियान के तहत इस विवाह सम्मेलन में 500 बेटियों की शादी का लक्ष्य पूर्ण होने के अवसर पर भव्य एवं ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित कर इस अभियान का समापन किया जायेगा।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी मीणा सेवा संघ के अध्यक्ष पूरणमल मीणा ने कहा कि अनुसूचित जन जाति में भी इस अभियान को चलाकर जागरूकता फैलाई जायेगी एवं तन-मन-धन से सहयोग कर सम्मेलन को सफल बनाया जायेगा। इस दौरान उन्होंने एक बेटी के कन्यादान स्वरुप 51 हजार रूपये के सहयोग की भी घोषणा की।
डॉ. रणजीत मेहरानिया ने 51 हजार रूपये, चीफ मैनेजर रामजीत मीणा ने 11 हजार रूपये, रामनाथ वर्मा लोको पाइलेट, छीतरमल वर्मा अध्यापक व कैलाश वर्मा पाटन ने 51-51 सौ रूपये के आर्थिक सहयोग की घोषणा की।
इस दौरान तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद वर्मा, डॉ. भीमराव अम्बेडकर मानव कल्याण संस्थान के अध्यक्ष राजेन्द्र बबेरवाल, पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल बलाई, एससी, एसटी व ओबीसी महासंघ के अध्यक्ष मानसिंह मीणा, रेस्टा संघ अध्यक्ष राधेश्याम मीणा, डॉ. अम्बेडकर शिक्षक संघ अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष सुभाष सिंघल, एड. विनोद मीणा, पूर्व फोरेस्टर हरीराम मीणा, जिला परिषद सदस्य कैलाश बोपिया, पूर्व सरपंच मालाराम वर्मा, समाजसेवी शिवपाल भाटी, शिवचंद फंडा, बाबा रामदेव सेवा समिति अध्यक्ष नरेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष विजेंद्र वर्मा, महर्षि वाल्मीकि विकास समिति अध्यक्ष शंकरलाल गोयर, उपाध्यक्ष बसंतीलाल जमादार, कोषाध्यक्ष रतनलाल गोयर, मेघावंश संस्थान उपाध्यक्ष अमरचंद इन्दोरिया, कोषाध्यक्ष हंसराज वर्मा, किशनलाल वाईस प्रिंसिपल, शिम्भु दयाल मेहरानिया, बृजमोहन खर्रा, राजेंद्र मेहरानिया, प्रवीण मेहरानिया, अन्नू मेहरानिया, भूपेंद्र नारनोलिया, मुकेश खर्रा, प्रहलाद खर्रा, श्रीराम वर्मा, प्रहलाद मेहरानिया, घासीराम घसीपुरा, नानूराम महावा, बाबूलाल जिलोवा, शिंभूदयाल बबेरवाल, ज्ञानचंद टोडा, रमेश कुमार कोटड़ा, रामचंद्र वर्मा, लीलाराम गोठवाल, चिमन लाल वर्मा, घनश्याम गांवड़ी, मंगलचंद वर्मा, शेरसिंह वर्मा, अमित किलानिया, संजय सुरपुरा, हीरालाल वर्मा सहित सेकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments