भारत को जानें कार्यक्रम के तहत 14 देशों से आए युवाओं ने राज्यपाल मिश्र से की भेंट

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में विदेश मंत्रालयभारत सरकार के भारत को जानें कार्यक्रम के तहत 14 देशों से आए विदेशों में रह रहे भारतीय युवा प्रतिभागियों ने मुलाकात की |इन प्रतिभागियों में ऑस्ट्रेलियाफिजीगुयानाइजराइलमलेशियामॉरीशसम्यामांरन्यूजीलैण्डपुर्तगालफ्रांसदक्षिण अफ्रीकाश्रीलंकासूरीनामत्रिनिदाद और टोबैगो देशों में रह रहे भारतीय मूल के प्रतिनिधि युवा सम्मिलित थे। 

राज्यपाल मिश्र ने राजस्थान में इस प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय मूल के विदेश में रह रहे युवाओं के लिए भारत भ्रमण का यह कार्यक्रम विचारोंआकांक्षाओं और अनुभवों का आदान-प्रदान करने का अच्छा अवसर है। उन्होंने विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने अपने देशों में वसुधैव कुटुम्बकम की भारतीय संस्कृति का प्रसार करें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारत की कलाविरासत और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं से युवाओं को अवगत कराने के उद्देश्य से ही भारत सरकार ने प्रारम्भ किया है।

इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने विदेशों में रह रहे भारतीय युवाओं द्वारा संविधानसंस्कृति और राजस्थान से जुड़े विभिन्न प्रश्नों के आलोक में की गयी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

इससे पहले हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान की अतिरिक्त निदेशक रितु नंदा ने भारत जानो कार्यक्रम के तहत आए प्रतिभागियों का परिचय देते हुए राजस्थान में यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार और प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल भी उपस्थित रहे।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments