प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई अमर शहीद मेजर आदित्य सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

हम सब का सबसे बड़ा धर्म तिरंगा है : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास 

रूक्क्ष्मणी कुमारी और चौमूं राज परिवार परिवार रहा आयोजक 

क्षेत्र के वीर सैनिकों और वीरांगनाओं का किया सम्मान 

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं विधानसभा के मोरीजा रोड स्थित चौमूं बाग में स्टार फाउंडेशन की अध्यक्ष और ऑल इंडिया प्रोफेशनल  कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रुक्क्ष्मणी कुमारी और चौमूं राज परिवार के तत्वाधान में शहीद मेजर आदित्य सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया |

रुक्क्ष्मणी कुमारी ने अपने पति शहीद मेजर आदित्य सिंह की पुण्यतिथि पर क्षेत्र के सैनिकों और वीरांगनाओं का सम्मान किया | सम्मान से पूर्व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की |


मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सैनिकों और वीरांगनाओं के प्रति  रुक्क्ष्मणी कुमारी का जो समर्पण भाव है वह सराहनीय है | हम सब का सबसे बड़ा धर्म तिरंगा है, हम सबका एक संकल्प होना चाहिए कि हम सैनिकों का सम्मान करें | हमें देश और धर्म की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए, जो लोग वोट की खातिर धर्म के नाम पर टकराव पैदा करने की कोशिश करते हैं वह लोग कभी देश का भला नहीं कर सकते |

सीएम सलाहकार निरंजन आर्य ने भी शहीद मेजर आदित्य सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए देश सेवा के लिए सभी को तत्पर रहने की बात कही |

मेजर आदित्य सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के हाथों आम का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण भी किया गया |

रुक्क्ष्मणी कुमारी ने पुण्यतिथि पर पधारे सभी सैनिकों,वीरांगनाओं और ग्रामीणों और लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया |

इस दौरान पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल माधवेंद्र सिंह नाथावत, मेजर आदित्य सिंह के भाई सिद्बधार्मथ सिंह , बम महाराज, भगवानपुरी महाराज, डॉ.श्रवण बराला, डॉक्टर जेपी सैनी, नगरपालिका उपाध्यक्ष किरण शर्मा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, विराज फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी, जनसेवक अनुराग शर्मा,थल सेना से रिटायर्ड कैप्टन पृथ्वी सिंह नाथावत, पार्षद प्रतिनिधि प्रह्लाद गुलिया, कमल भात्रा, पार्षद कन्हैयालाल थावरिया, महेश नायक ,सीताराम जीतरवाल, राजेश वर्मा,अनिता कुमावत, सरपंच प्रतिनिधि योगेश्वर दास विमलपुरा, नंछु राम यादव मलिकपुर, मंगल चंद सैनी सरपंच मोरीजा, मनीष बागोरिया, छितरमल जलुथरिया, पूर्व सरपंच मलिकपुर बिहारी लाल पारीक, जांगिड़ समाज के अध्यक्ष नानूराम जांगिड़ ,मोरीजा उपसरपंच सुदर्शन शर्मा, आमेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत सहदेव शर्मा, नगर पालिका पूर्व चेयरमैन गोविंद नारायण सैनी, किसान कांग्रेस प्रवक्ता कृष्ण दत्त शर्मा ,अनंतपुरा चिमनपुरा उपसरपंच शंकर यादव, कालाडेरा कॉलेज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चंद्रकला नागौरी , चौमूं रामलीला मंडल मंत्री गोपाल रेवड़का, टांकरड़ा वार्ड पंच दीपक रेगर, गढ़ गणेश मंदिर महाराज पंडित बालकिशन शर्मा, चौमू एसीपी राजेंद्र सिंह निर्वाण, सामोद थाना अधिकारी पूजा पूनिया, रेडीमेड व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा, बावड़ी गेट व्यापार मंडल अध्यक्ष रामअवतार मोदी, खाद्य खुदरा व्यापार मंडल महामंत्री नारायण शर्मा, अग्रवाल राष्ट्रीय सम्मेलन संगठन मंत्री मनीष गोयल, कमल अग्रवाल, वासुदेव गोयल ,महेश जैन, गिरधारी गोयल, सेन समाज अध्यक्ष चंदा लाल सेन, ताराचंद सेन आदि लोगों ने नाम आँखों से मेजर आदित्य सिंह को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments