सिंगोद कला में विधायक रामलाल शर्मा ने हॉल और बरामदा निर्माण कार्य का किया लोकार्पण

 गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत सिंगोद कला में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करणीपुरा में विधायक कोष से निर्मित हॉल निर्माण कार्य और मयूर फाउंडेशन के सीएसआर फंड से निर्मित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंगोद कला में बरामदा निर्माण कार्य का लोकार्पण विधायक रामलाल शर्मा ने किया। 

विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और जनप्रतिनिधि और आमजन की सहभागिता पर विकास कार्य निर्भर करता है। उन्होंने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करते रहने की बात कही और कहा कि जल्द ही 26 लाख रुपए के विकास कार्य ग्राम पंचायत में करवाए जाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों और युवा शक्ति को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप उसके लिए कठोरता से मेहनत करें, आप जरूर अपना लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे। साथ ही उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण करने पर जोर दिया। 

कार्यक्रम में उपस्थित पोद्दार मयूर यूनीकोटर्स लिमिटेड कंपनी से किरण देवी ने कहा कि आगे भी अपने सीएसआर फंड से ग्राम पंचायत में सहयोग करते रहेंगे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का सरपंच कुसुमलता सैनी ने आभार जताया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अश्विनी कुमार,पंचायत समिति सदस्य सम्पत चौधरी, धोबलाई सरपंच रमेश शर्मा, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष तेज सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच गणेश राम चोपड़ा, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कजोड़ मल चोपड़ा, पूर्व सरपंच सरदार मल जाखड़, सिंगोद खुर्द सरपंच प्रतिनिधि त्रिलोक लोछिब, भाजपा महामंत्री जितेंद्र सिंह, जाट समिति अध्यक्ष पवन चोपड़ा, बार एसोसिएशन महासचिव महेंद्र सिंह शेखावत, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश चंद सैनी, उप सरपंच सुशील कुमार शर्मा, मयूर यूनीकोटर्स लिमिटेड से मुकेश कुमार, विष्णु एवं वैचारिक क्रांति मंच सिंगोद, यूथ क्लब सिंगोद कला, स्टार ग्रुप सिंगोद, विराट ग्रुप सिंगोद कला, विद्यालय विकास समिति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंगोद कला सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments