गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम टांकरड़ा में दशहरे का मेला बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दशहरे मेले के आयोजन की परम्परा गांव में कई वर्षो से चली आ रही है। यहां दशहरे को देखने के लिए काफी दूर- दूर से लोग आते हैं। जिस कारण इस छोटे से गांव की रौनक बहुत बढ़ जाती है।
यहां लगने वाला दशहरा मेला राजस्थान का एकमात्र ऐसा मेला है जहां रावण का पुतला न जलाकर अपितु संपूर्ण रामलीला का कलाकारों द्वारा जीवंत मंचन किया जाता है। मेघनाद-लक्ष्मण युद्ध, राम-कुंभकरण युद्ध, राम- रावण युद्ध का मंचन जनता के कंधों पर रखे लकड़ी के पाटियो पर खड़े रहकर कलाकारों द्वारा किया गया। रामलीला के जीवंत मंचन रावण वध पश्चात् श्री रघुनाथ मंदिर प्रांगण में पूरी रात भर विजय उत्सव मनाया गया। चौबीस अवतारों की झांकियां निकाली गयी। श्री राम की सेना पूरी रात भर ढोल नगाड़ों की मधुर धुन पर रात जश्न मनाते हुए नजर आये और इसकी संस्कृति और परंपरा को देखने देर रात तक लोग यहां डटे रहते हैं। । मेले का मुख्य आकर्षण नृसिंह अवतार की झांकी के दर्शन पश्चात मेले का समापन हुआ। इस मेले के आयोजन से लोगों में यह संदेश दिया जाता है कि हमेशा बुराई पर अच्छाई की विजय होती है ।
दशहरे मेले में यह कार्यक्रम हुए आयोजित :-
मेले के तहत सुबह 8 बजे सीताराम जी मंदिर देवपुरा से टांकरड़ा रघुनाथ महाराज मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद सुबह 10 बजे रघुनाथ जी महाराज की मंगल आरती की गई। दोपहर 3:30 बजे रामलीला शुरू हुई । इस दौरान राम वन गमन, सीता हरण, हनुमान की ओर से लंका दहन, लक्ष्मण शक्ति बाण, रावण,कुंभकरण व मेघनाथ वध व राजतिलक आदि लीलाओं का मंचन किया गया। रामलीला के जीवत मंचन रावण वध पश्चात् श्री रघुनाथ मंदिर प्रांगण में पूरी रात भर विजय उत्सव मनाया गया। चौबीस अवतारों की झांकियां निकाली गयी।
रिपोर्ट :भगवान सहाय यादव
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004







0 Comments