गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) प्रदेश में त्योहारी सीजन के चलते हर वर्ष की भांति एक बार फिर से बाजार मिलावटी खाद्य सामग्रियों से गुलजार हो चले है और आमजन इस मिलावटखोरी के आगे लाचार ही नजर आता है । हर घर का रसोईघर और आम आदमी की भोजन की थाली, मिलावट के चलते विषैली होती जा रही है ।
विशेषकर खाद्य पदार्थों, डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध, दही, मावा, पनीर, मिठाई, खाद्य तेल, मसाले, आदि में मिलावट, ना केवल बचपन को खराब कर रही है ,बल्कि युवा और बुजुर्ग सभी कुपोषण और रुग्णता के शिकार हो रहे हैं । परिणामस्वरूप आज आमजन की औषधियों पर निर्भरता बढ़ती जा रही है । यहां तक की बीमारी में प्रयुक्त होने वाली अधिकांश औषधिया भी अप्रमाणिक व नकली ही बेची जा रही है, जो इंसानों को और अधिक रोगी बना रही हैं ,क्योंकि इनकी शुद्धता एवं मानकता का कोई पैमाना आमजन के पास नहीं है ।
प्रदेश में त्योहारों के सीजन में मिलावटी पदार्थों के सैंपल लेने की रस्म अदायगी व औपचारिकता निभाने के लिए 17 से 20 अक्टूबर तक मिलावट के खिलाफ अभियान छेड़ने की घोषणा राज्य सरकार की ओर से हुई है जो एक रस्म अदायगी या औपचारिकता मात्र है । जहां बाजारों में बाजारों की हवा, पानी दूषित हो चुके है, वही फल एवं सब्जियों में केमिकलो के प्रचलन ने मानव स्वास्थ्य के लिए एक चुनौती पैदा कर दी है।
पर्यावरणविद विज्ञान शिक्षक कैलाश सामोता "रानीपुरा" ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करना एक सामूहिक नरसंहार जैसा कृत्य है, इसलिए शासन प्रशासन को चाहिए कि मिलावटखोरों को सख्त से सख्त सजा का प्रावधान जिसमें मृत्युदंड दिलवाया जाए तथा औषधियों की प्रमाणिकता की जांच हेतु औषधि नियंत्रण संगठन को भी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, कठोर कदम उठाने चाहिए ताकि स्वस्थ व निरोगी राजस्थान और स्वस्थ व समर्थ भारत की परिकल्पना को साकार रूप मिल सके ।
लेखक : कैलाश सामोता (ये लेखक के अपने विचार हैं)
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004






.jpg)
0 Comments