गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत सान्दरसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक साथ 5 अध्यापको का ट्रांसफर होने पर अभिभावकों और छात्र छात्राओं में भारी रोष व्याप्त हो गया है। इसको लेकर 3 दिन पहले छात्र- छात्राओं को समझाइश करके विद्यालय संचालन कर दिया गया था।
आज सुबह इन अध्यापकों का ट्रांसफर कैंसिल नहीं होने पर छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और ग्रामीणों ने बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए सुबह से ही मैन पीपली बस स्टैंड चौमूं बधाल मार्ग पर बेरीकेट लगाकर चारों तरफ से रास्ता बंद करके विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए ।
विरोध प्रदर्शन की सूचना गोविंदगढ़ नायब तहसीलदार और गोविंदगढ़ थाना अधिकारी धर्म सिंह चौधरी को दी गई | सूचना मिलते ही थानाधिकारी मयजाप्ता धरना स्थल पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से समझाइश की | नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर 5 अध्यापकों का ट्रांसफर कैंसल करवाने का उच्च अधिकारियों को सूचना देने का आश्वासन दिया और धरने को खत्म करवाया |
अभिभावकों ने बताया कि अगर इन अध्यापकों का ट्रांसफर कैंसिल नहीं होता है तो तीन रोज बाद फिर से धरना व विद्यालय पर तालाबंदी की जाएगी । विरोध प्रदर्शन में एसएमसी के अध्यक्ष व सदस्यगणों ने भी इन अध्यापकों का ट्रांसफर होने पर विद्यालय को अपना इस्तीफा दे दिया है | विद्यालय के 5 अध्यापकों का ट्रांसफर कैंसिल होने पर ही विद्यालय परिसर में ज्वाइन करेंगे।
इस दौरान विरोध प्रदर्शन में एसएमसी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव , सुभाष यादव, करण सिंह शेखावत, विजय कुमार यादव, शैतान मल, मूलचंद सहित सैकड़ों अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित होकर सुबह से लेकर 12 बजे तक विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठे रहे।
रिपोर्ट : भगवान सहाय यादव
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004






0 Comments