जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर देहात के तत्वावधान में सर्व ब्राह्मण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह पीयूष कॉलेज में विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ |
कार्यक्रम समन्वयक गजानंद शर्मा एवं संयोजक राजू लाल मेहता ने बताया कि समारोह के मुख्य वक्ता शिक्षाविद अजय कुमार शर्मा रहे | जिनके सानिध्य में करीब 437 प्रतिभाओं को भगवान परशुराम की तस्वीर, प्रशस्ति पत्र ,दुपट्टा ,मेडल एवं शौल भेंट कर सम्मानित किया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में विप्र कल्याण बोर्ड के कार्यों का उल्लेख करते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही ,सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि प्रतिभाएं राष्ट्र का आईना होता है | चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सम्मान से प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन किया होता है | अति विशिष्ट अतिथि प्रशांत शर्मा ने कहा कि प्रतिभा समाज की मार्गदर्शक होती है |
इससे पूर्व राजस्थानी परंपरा के अनुसार आयोजन समिति के सोहन लाल पारीक, कैलाश चंद शर्मा, मेघराज शर्मा, डॉ रघुनंदन शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, नानकराम शर्मा, ब्रह्मदत्त मिश्रा, महेश शर्मा, मोहन लाल शर्मा, रमाकांत शर्मा, दीपक शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, राजेश मिश्रा, बाल कृष्ण भारद्वाज, सविता शर्मा, मास्टर श्याम शर्मा ,देव आनंद शर्मा, राकेश मेहता, बनवारी लाल शर्मा, सविता शर्मा, मंजिता शर्मा, प्रभा तिवारी, संतोष शर्मा, प्रीति पारीख, नीलम शर्मा, सुदर्शन शर्मा, कमलेश शर्मा,नित्यानंद शर्मा, मुकेश शर्मा सहित वरिष्ठ विप्र बंधुओं ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069








.jpg)
0 Comments