पहली बार 4 अक्टूबर को जाहोता में होगा हेरिटेज डांडिया कार्यक्रम

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) नवरात्रि पर्व को देश के अलग - अलग प्रदेशों में अलग - अलग तरह से मनाने की परंपरा है। जहां एक ओर बंगाल में नौ दिन तक माता की प्रतिमाएं स्थापित कर दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जाता है तो उत्तर व दक्षिण के अनेक प्रदेशों में रामलीला, देवालयों में अनुष्ठान, देवी प्रतिमाओं की स्थापना, जगराता और पूर्वोत्तर में मुखोटा नृत्य जैसी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की परंपरा है। गुजरात में देवी मां की प्रतिमा पांडाल में सजाकर नौ दिन तक पूजा, माता के समक्ष गरबा (गोलाकार समूह भक्ति नृत्य) और डांडिया नृत्य की परंपरा है। 

कार्यक्रम संरक्षक एवं समाजसेवी राजू अग्रवाल ने बताया की इसी परम्परा का निर्वाहन करते हुए ग्राम पंचायत जाहोता में ग्रामीण क्षेत्र के पहले हेरिटेज डांडिया 2022 कार्यक्रम का भव्य आयोजन 4 अक्टूबर 2022 को मोदी हेरिटेज गार्डन, बस स्टेंड, जाहोता मे किया जा रहा है । कार्यक्रम विशेष नृत्य निर्देशकों के दिशा निर्देश में कई दिनो से ग्रामीण महिलायें पूर्ण आस्था व उत्साह के साथ गरबा की तैयारियों में जुटी हैं । 

जाहोता सरपंच श्याम सिंह राठोड़ ने बताया कि आस्था, भक्ति और संस्कृति के त्रिवेणी संगम से निकली गरबा/डांडिया की धारा अब गुजरात से निकलकर न केवल देश प्रदेश के महानगरों में बल्कि अब जाहोता जेसे गांवों में भी लोकप्रिय होती जा रही। कुछ सालों से राजस्थान के गांवों में भी नवरात्रा में माता के पांडाल सजने लगे हैं | पारंपरिक वेशभूषा में सजे युगल मां दुर्गा की प्रतिमा के आगे भक्ति रंग में डूबकर डांडिया करते हैं। यह भिन्न भिन्न प्रदेशों की संस्कृतियों के समरस होने का प्रतीक तो है ही हमारे "अनेकता में एकता" के भाव को भी प्रतिबिंबित करता है।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments