108 कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम हुआ संपन्न

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चूरू (संस्कार सृजन) भारत विकास परिषद महिला इकाई चूरू के तत्वावधान में चिरंजी लाल अंबिका प्रसाद प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर बाल घर सुभाष चौक चूरू में नवरात्रा के अवसर पर गत वर्ष की भाँति इस बार भी 108 कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। दीप प्रज्वलन के साथ ही माँ शारदे की वंदना हुई, तदोपरांत मंचीय परिचय हुआ। 


 
कन्या पूजन किशन सारस्वत से. नि. सहायक लेखाधीकारी व उमा सारस्वत व्याख्याता डाइट चुरू के मुख्य आतिथ्य  में किया गया। कार्यक्रम में  महिला संयोजिका मीनू पारीक एवं उमेशचंद्र चौहान अध्यक्ष,परिषद चुरू रहे | आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला व्यवस्थापक ओम प्रकाश गुंसाई अतिथि के रूप में मंच पर विराजित रहे । 

गौरतलब है कि किशन सारस्वत समय-समय पर सामाजिक कार्यों में तन मन धन से सहयोग करते रहते हैं, ये गौ भक्त भी हैं। इन्होने विभिन्न गौशालाओं में गौवंश हेतु सवामणी व चारे की व्यवस्था में की है ।  आज भी विद्यालय को 21 कुर्सी भेंट की गई हैं |

उमा सारस्वत ने अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा व संस्कार पर विचार प्रकट किए। सारस्वत को विद्यालय परिवार द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद द्वारा बाल घर के प्राधानाध्यापक विक्रम नाथावत व शिक्षक  हितेश पांडेय को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। ओम प्रकाश गुंसाई ने परिषद परिवार का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन  हितेश पांडेय ने किया। इस अवसर पर महिला इकाई की  कुसम चोटिया, अनिता ग्रोवर, अर्चना मिश्रा, राजकुमारी वर्मा ,सुरेंद्र कुमार ग्रोवर, डॉ. हनुमान प्रसाद वर्मा, निरंजन कुमार चोटिया व अभिभावक गण उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट :- राजेंद्र सिंह 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments