लंपी बीमारी से गोवंश को बचाने के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने शुरू किया जन जागरण अभियान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) प्रदेश के गोवंश में बढ़ते लंपी स्किन डिजीज वायरस की रोकथाम के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में जन जागरण अभियान की शुरुआत की। सुभाष सर्किल स्थित विधायक निवास पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम का गठन कर लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए पम्पलेट के माध्यम से गांवो और ढाणियों में जागरूकता फैलाने का काम सौपा गया है। लंपी स्किन डिजीज  वायरस से पशुओं में होने संक्रमण से बचाव के उपाय, आयुर्वेदिक औषधि से बचाव के उपाय और संक्रमित पशुओं में संक्रमण होने के 3 से 14 दिनों तक मुख से देने वाली ओषधि के बारे में किसानों और आमजन को जागरूक करेंगे।


विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में भी लंबी बीमारी का प्रकोप फैलता हुआ दिख रहा है, यह एक त्वचा रोग वायरस बीमारी है जो मवेशियों में लंबे समय तक रुग्णता का कारण बनती है। यह रोग पॉक्स वायरस लंपी स्किन डिजीज वायरस के कारण होता है, यह पशुओं के पूरे शरीर में दो से 5 सेंटीमीटर मोटी गांठो के रूप में प्रकट होता है। आज विधानसभा क्षेत्र चोमू में गोवंश को लंबी बीमारी से बचाने के लिए जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया गया है। जन जागरण अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र में लंबी बीमारी से ग्रसित पशुओं को बचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चौमू के लिए विधायक कोष से 700000 रुपए की लागत की दवाइयां मंगवाई गई है, जो आवश्यकता अनुसार वितरित की जा रही है। साथ ही गोवंश टीम द्वारा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित ओषधि भी तैयार कर सूचना अनुसार सप्लाई की जा रही है।

इस मौके पर भाजपा कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, धोबलाई सरपंच रमेश शर्मा, फतेहपुरा सरपंच बाबूलाल गुर्जर, भूतेडा सरपंच गौरीशंकर नेतड, पंचायत समिति सदस्य लालचंद यादव, महेश बुनकर, बाबूलाल नगलिया, मांगीलाल शर्मा, रामगोपाल मीणा, जितेंद्र शेखावत, महेश योगी, धर्मेंद्र यादव, विष्णु नागर, तुलसी राम डेनवाल, शेर सिंह, मोहन यादव, सुल्तान गुर्जर, सरदार जाट, बन्ना लाल शर्मा, सांवरमल यादव, भंवर देवंदा, शिव शर्मा, जगदीश यादव, गणपत निठारवाल, घासीराम कोठोत्या सहित गौ रक्षक टीम के सदस्य उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments