राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी पाली में उदयपुर के 500 स्काउट्स गाइड्स करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) मुख्यमंत्री  राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के बिंदु संख्या 44 की अनुपालन में राजस्थान प्रदेश में राष्ट्रीय स्तरीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन ग्राम निंबली ब्राह्मणान,रोहट जिला पाली में 04 से 10 जनवरी 2023 तक राजस्थान प्रदेश के भारत स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के कुशल नेतृत्व में आयोजित की जा रही है।

सुरेंद्र कुमार पाण्डे जिला संगठन आयुक्त एवं कार्यवाहक सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट स्काउट मण्डल मुख्यालय उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर चार वर्ष बाद राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय स्काउट गाइड जंबूरी इस बार 66 वर्षों के बाद राजस्थान  प्रदेश के जिला पाली में मेजबानी करने का राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड  प्रदेश संगठन को शौभाग्य मिला है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में 66 वर्ष पहले जयपुर की जंबूरी हुई थी जो कि पूर्व में पाठ्यक्रम का लंबी समयावधि तक हिस्सा बनी।

पाण्डे ने बताया कि इस जंबूरी में भारत राष्ट्र के सभी राज्यों सहित नजदीकी करीब 15 राष्ट्रों के करीब पैंतीस हजार स्काउट्स गाइड्स ओर उनके प्रभारी सात दिन तक पाली में तंबू नगरी में आवासीत रहकर स्काउट्स गाइड्स के विभिन्न स्किल्स,कैंप क्राफ्ट,अपने अपने राज्य ओर राष्ट्र की लोक संस्कृति,खान -पान,वेशभूषा, वाद्य यंत्रों, ज्वैलरी,पौशाक,पगड़ियां, मिनरल्स,भू खनिज संपदा, फसलें,भोतिक सामाजिक, राजनैतिक उपलब्धियां, परंपरागत खेलों,मेलों,आदि की प्रतियोगिताओं, प्रदर्शनी में अपनी बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभाकर अपने ब्लाक,जिला,मण्डल,राज्य ओर राष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर अपने ब्लाक,विधालयोंको गौरवान्वित करेंगे।

उन्होंने बताया कि जंबूरी की तैयारियों को लेकर प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नेतृत्व में गठित कमेटियों के अधिकारी, प्रदेश, मण्डल एवं जिला स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारी सचिव एवं प्रभारी रात दिन एक कर आवश्यक तैयारियों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। इसके लिए राज्य स्तर पर अलग कमेटियां बनाई गई है। 

पाण्डे ने बताया कि उदयपुर जिले से इस जंबूरी में 390 स्काउट्स एवं 110 गाइड्स  कुल 500 स्काउट्स गाइड्स का विशाल दल जिले से प्रतिनिधित्व करेगा।

जंबूरी में उदयपुर जिले के प्रत्येक ब्लाक,स्थानीय संघ से तीन स्काउट दल जिसमें नो स्काउट और एक उनके प्रभारी तथा एक-एक दल गाइड जंबूरी में सहभागिता करेगा। इसके लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा राजस्थान सरकार, निरंजन आर्य स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट राजस्थान,शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल द्वारा आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये है।

पाण्डे ने बताया कि इस जंबूरी के महाकुंभ मे उदयपुर जिले से शतप्रतिशत सहभागिता को लेकर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में जिले के सभी शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी, को विडियो कांफ्रेंस मीटिंग के जरिए आवश्यक निर्देश प्रदान कर 14 सितंबर से पहले सभी मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को आदेश की पालना सुनिश्चित कर अवगत कराने के लिए पाबंद करते हुए किसी भी स्तर पर इस संबंध में शिथिलता स्वीकार नहीं किये जाने के सख्त आदेश प्रदान किए हैं। 

वी.सी.में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त स्काउट पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा ने निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक राजस्थान द्वारा जंबूरी संबंध में जारी आदेश परिपत्र में अंकित सूचनाओं एवं आवश्यक तैयारी, सामग्री आदि की विस्तृत जानकारी,सहभागिता,विधालय छात्र कोष,बचत राशि से भुगतान की विभागीय स्वीकृति, विशेष योग्यता धारी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को भामाशाहों से सहयोग एवं अभिभावक द्वारा शुल्क भुगतान, जंबूरी में भाग लेने वाले प्रभारी स्काउट गाइड अध्यापकों ओर स्काउट्स गाइड्स को जंबूरी अवधि में ड्यूटी पर माने जाने, यात्रा व्यय,प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक सामग्री एवं जंबूरी से पूर्व जिला एवं राज्य स्तरीय गेट टू गेदर तैयारी शिविर,भोतिक सामग्री आदि की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय आशा मांडावत,जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक चंद्र शेखर जोशी,विजयलक्ष्मी वर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड ने उपस्थित रहकर आवश्यक जानकारी दी। संचालन सुरेन्द्र कुमार पाण्डे जिला संगठन आयुक्त एवं कार्यवाहक सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने किया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments