मानव जन जागृति संस्थान के दूसरी बार प्रदेशाध्यक्ष बने सौदागर कांदेला

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) गुलाबी नगरी जयपुर के गैलेक्सी होटल के सेमिनार हाल में मानव जन जागृति संस्थान जयपुर (राज.) का द्वितीय स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के द्विवार्षिक चुनाव एवं जागृति स्मारिका विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुए। चिड़ावा धाम (झुंझुनूं) साध्वी ओमनाथ जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया। प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व आईआरएस के.सी.घुमरिया ने की तथा समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस पी.सी. बेरवाल रहे ।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व वित्तिय सलाहकार इन्द्राज सिंह, बराला हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. श्रवण बराला, नानूराम मलोदिया, समाज सेवी हाफिज मंसूर अली, जी.सी.लाखीवाल रहे । इस दौरान प्रदेश स्तर से पधारे संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं विविध क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का संस्थान की ओर से सम्मान किया गया। सर्वसम्मति से चयन की गई नवीन प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य विस्तार किया गया | जिसमें मुख्य संरक्षक के.सी.घुमरिया, मुख्य सलाहकार डा. रणजीत मेहरानियां, प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाललाल बुनकर, उपाध्यक्ष इन्द्राज मरोड़िया (सीआई), महासचिव मनराज कांटीवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, संगठन मंत्री के.पी. सिंह, सचिव गोपालराम गोयल, संयुक्त सचिव रघुनाथ पाटोदिया, कार्यालय मंत्री कजोड़मल तड़दिया, उप कार्यालय मंत्री पवन वर्मा जैतपुरा, कार्यकारिणी सदस्य रेवड़मल तातीजवाल, रामकुमार मेहरा, विनोद कुमार कांदेला, लालचंद निमेलिया, गजानंद परिहार है। 

अध्यक्षाता कर रहे के.सी. घूमरिया ने देश में बढ़ते निजीकरण को देश व समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि इससे समाज में नौकरी के अवसर खत्म होंगे तथा गरीब अमीर के बीच की दूरियां बढ़ती चली जाएगी। सेवानिवृत आईआरएस एवं वित्तीय सलाहकार इन्द्राज सिंह ने संस्थान को बहुजन विचारधारा का संवाहक बताते हुए मिशनरी रूप में सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रमों में अधिकता लाने पर बल दिया। समारोह के मुख्य अतिथि पी.सी. बेरवाल ने संस्थान की गतिविधियों की चर्चा करते हुए इसे समाज हित में बताया। उन्होंने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उत्तरोत्तर अच्छा करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में सीआई इंद्राज मरोड़िया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। महामंत्री मनराज कांटीवाल ने संस्थान की गतिविधियों का समीक्षात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों द्वारा जागृति स्मारिका के द्वितीय अंक का विमोचन किया। प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने सभी का आभार जताया। मंच संचालन पवन चलावरिया ने किया। 

इस मौके पर प्राचार्य कैलाशचंद्र मोरदिया, बलाई विकास समिति जयपुर के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल हरसोलिया, पूर्व सरपंच राजेश वर्मा, अमरचंद हरसोलिया, बलाई विकास समिति के महासचिव हनुमान सहाय झाटीवाल, जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, पं.स. सदस्य सुनीता वर्मा, गोपाल सोंगण, बनवारी लाल वर्मा, जगदीश फौजी, गोपाल लाल देवठिया, मनीष बिंदावत, मनोज वर्मा, सैल वर्मा सहित सैकडों लोग मौजूद रहे ।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments