भारत स्काउट गाइड बेसिक और एडवांस कोर्स रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ संपन्न

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) उदयपुर जिले के राजकीय ओर निजी शिक्षण संस्थानों में स्काउटिंग गाइडिंग प्रवृति के सुचारू संचालन एवं बेहतर गुणवत्ता के उद्देश्य से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर के तत्वाधान में मंडल शिविर केंद्र उदयनिवास पर संचालित हो रहे कब एवं स्काउट मास्टर बेसिक एवं एडवांस कोर्स, फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स,एवं गाइड कैप्टन बेसिक एवं एडवांस कोर्स दर्शक दिवस समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पद से शिविर में भाग ले रहे शिक्षकों से मुखातिब होते हुए सुरेश कुमार खटीक ओएसडी नगर विकास प्रन्यास ने कहा कि जिले में भारत स्काउट गाइड संगठन के क्रियाकलाप युवा पीढ़ी को सुनागरिक नागरिक बनाने में सहायक है। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट गाइड प्रवृत्ति बहुत ही शानदार कार्य कर रहा है इस संगठन द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में दी जा रही सेवाएं बेमिसाल है।


उन्होंने शिविर का अवलोकन कर शिविरार्थियों द्वारा पायनियरिंग प्रोजेक्ट,मॉडल टेंट, विभिन्न प्रकार के परंपरागत दिशा ज्ञान और आग जलने के तरीकों के बेस का अवलोकन करते हुए कहा कि  स्काउट गाइड संस्था युवा पीढ़ी का स्वास्थ्य सेवा और कौशल को बढ़ावा देने वाला संगठन है इसमें सीमित साधन एवं संसाधनों से जीवन जीने की कला सिखाई जाती है स्काउट गाइड संगठन अपने क्रियाकलापों शिविर गतिविधियों के माध्यम से युवा पीढ़ी को सुसंस्कारी बनाता है उन्हें महापुरुषों के आदर्शों को अनुसरण करने अनुशासन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका करने के लिए वॉलिंटियर तैयार करता है।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं प्रधान संचालक सुरेंद्र कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी शिविरों का संचालन प्रदेश द्वारा नियुक्त किये गये कब मास्टर बेसिक कोर्स का संचालन मुकुट बिहारी गुप्ता, स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स तेज शंकर चौबीसा, स्काउट मास्टर एडवांस कोर्स सुरेंद्र कुमार पांडे, फलाक लीडर बेसिक कोर्स कैलाश शर्मा, गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स अंजना शर्मा, एडवांस कोर्स उमा कुमावत ने किया। शिविर में 150 पुरुष एवं महिला शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। शिविर में स्काउट गाइड के प्रारंभिक  से एडवांस कोर्स तक का प्रशिक्षण के तहत राधेश्याम मेनारिया,वकतावर सिंह देवड़ा, श्याम किशोर उपाध्याय, गणपत लाल मेनारिया, थावर चंद कटारा, मन्नालाल गमार, कुमार गांधी, गणेश लाल सालवी, उमा कुमावत, अरविंद कल्याण ने संगठन की परिभाषा नीति, नियम, सिद्धांत,उद्देश्य ,नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत व ध्वज शिष्टाचार, गांठ कला, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, विभिन्न प्रकार के आगे जलाने, दिशा ज्ञान के तरीके, मॉडल टेंट लगाना व पिचिंग, कैंप फायर, ऐस्टीमेशन, हाइकिंग आदि का प्रशिक्षण दिया।

पांडे ने बताया कि शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार खटीक ओएसडी नगर विकास न्यास तथा अध्यक्षता चेतना भाटी डीवाईएसपी राजस्थान पुलिस एवं अति विशिष्ट अतिथि  अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुरलीधर चौबीसा रहे। इस अवसर पर चेतना भाटी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि भारत स्काउट गाइड बालिकाओं के उत्थान के क्षेत्र में भी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। 

उन्होंने शिविर में प्रशिक्षण ले रहे संभागियों एवं संचालक टीम के सभी पदाधिकारियों सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उनकी सेवाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा। विशिष्ट अतिथि पद से संबोधित करते हुए मुरलीधर चौबीसा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने जिन ब्लाक से शिक्षक शामिल हुए हैं उनके मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी,पी ईईओ एवं संस्था प्रधान को धन्यवाद दिया तथा जिन ब्लाक क्षेत्र से शिक्षकों को शामिल नही करवाया गया उनके लिए आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुए भविष्य में पुनरावृत्ति नही करने के आवश्यक निर्देश प्रदान किये।इस अवसर पर कैंप फायर का भी आयोजन किया जिसमे संभागियो ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन उमा कुमावत ने किया वहीं सभी का आभार जिला संगठन आयुक्त गाइड विजय लक्ष्मी वर्मा ने प्रकट किया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004


Post a Comment

0 Comments