विश्व हिंदू परिषद ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ (संस्कार सृजन) आज विश्व हिंदू परिषद की ओर से भारत संकल्प दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मूंडरू ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला मंत्री रतन सिंह बगड़ी थे । बैठक में मुख्य वक्ता रतन सिंह बगड़ी ने हित चिंतक अभियान के लिए लक्ष्मणगढ़ से 5000 हित चिंतक बनाने के लिए आव्हान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मूंडरू ने पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री राजेंद्र माटोलिया ने किया।

इस दौरान कार्यक्रम में जिला सत्संग प्रमुख नरेंद्र चंचल बिदासर, जिला प्रचार प्रमुख मुकेश पाराशर बलारा, प्रखंड अध्यक्ष देवाराम  सैनी, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़, प्रखंड वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंद लाल मेघवाल खेड़ी दंतुजला, प्रखंड सह मंत्री विनोद सिंह गौड़, प्रखंड सह मंत्री कमल कुमावत, विश्व हिंदू परिषद मठ मंदिर प्रमुख लक्ष्मी नारायण शुक्ला, बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक नितेश चौधरी, बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक सज्जन सैनी, वरिष्ठ पार्षद पवन वाल्मीकि, भाजपा नगर महामंत्री व पार्षद राजेंद्र खींची, बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख प्रदीप उर्फ बंटी गढ़वाल, पंकज रुहेला, नरेंद्र  गोस्वामी, सोनू सोलंकी, सूर्य प्रकाश दिसनाउ, हर्ष मुरारका, सुनील कुमार माली, पिंटू सुरेका, मातादीन माटोलिया, विकास सिंह, रमेश कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, मोतीलाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें | 

रिपोर्ट - बाबू लाल सैनी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments