जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
भिनाय / अजमेर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत गुड्डा खुर्द के ग्राम खेड़ी में युवाओं के द्वारा एक वाटिका बनाने का कार्य किया जा रहा है और ग्रामीण उसे शिव वाटिका के नाम से जानना चाहतें हैं | ग्राम खेड़ी के युवाओं ने इस बार अलग-अलग किस्म के 40 पौधे लगाकर वाटिका को सुंदर बनाने का कार्य कर रहे है | कुछ दिनों पहले शिव वाटिका में चारदीवारी को सही करके और अंदर की सफाई करके बहुत ही अच्छे तरीके से बना दिया है और अब लगातार पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है |
ग्राम खेड़ी के युवाओं में अलग ही जुनून के साथ शिव वाटिका को एक सुंदर वाटिका बनाने कार्य हो रहा है, जिस तरह हम हवन में आहुति डालते हैं इसी प्रकार पौधारोपण करना भी उसी के समान है। पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए युवाओं का कहना है कि हमें सभी को पौधारोपण करना चाहिए।
वहीं गत 2 वर्षों से शिव वाटिका में पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं। वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए उपहार होगा, क्योंकि ये पेड़- पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे। सभी की मेहनत से सभी पोधौ का निरंतर व सतत् विकास हो रहा है। पेड़ रहने से वर्षा अधिक होती है, यदि पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो वर्षा भी नहीं होगी |शिव वाटिका में 40 पौधे लगाए जिनमें क्रिसमस, फिनिक्स, रुद्राक्ष, फॉक्सटेल, अशोक, जुनिफर, ब्लैक फाइक्स, नाग चंपा, देसी गुलाब आदि किस्म का पौधारोपण किया गया |
इस दौरान श्रीराम कुमावत, सूरज कुमावत, लालाराम कुमावत, हनुमान कुमावत, कमलेश कुमावत, सत्य नारायण कुमावत, शंकर कुमावत, कैलाशचंद कुमावत, हनुमान कुमावत, शिवराज कुमावत, दिनेश कुमावत, नारायण गुर्जर, चांदमल कुमावत, जगदीश पांचाल, बबलू कुमावत, श्रवण लाल कुमावत, द्वारका प्रसाद कुमावत, राकेश कुमावत आदि के सहयोग से पौधारोपण किया गया |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments