आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर कांग्रेस द्वारा निकाली गौरव पदयात्रा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ (संस्कार सृजन) आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहीदों के सम्मान में जिले में 75 किलोमीटर आजादी की गौरव पदयात्रा का आगाज आज दूसरे दिन लक्ष्मणगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मोदी कॉलेज के सामने से गौरव पदयात्रा के जिला प्रभारी एवं राज्यमंत्री डॉ. खानू खां बुधवाली, जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला व संगठन के जिला प्रभारी विशाल जांगिड़ के नेतृत्व में हुआ। 

ग्राम खूड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शहीद स्मारक में शहीद नेमीचंद महला की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। गौरव पदयात्रा का नरोदड़ा स्टैंड, ग्राम पंचायत घस्सू, खुड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर महिलाओं व प्रबुद्धजनों के द्वारा स्वागत किया गया। रसीदपुरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के द्वारा यात्रा का शानदार स्वागत किया गया।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष दिनेश कस्वां, नेछवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, पीसीसी सदस्य पालिका उपाध्यक्ष बनवारी पांडे, गौरव पदयात्रा के लक्ष्मणगढ़ प्रभारी अनिल बुरड़क, पूर्व मंडी चेयरमैन राजेंद्र पाटोदा, राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन बुटोलिया, सरपंच संघ के अध्यक्ष महेंद्र ख्यालिया, जिला परिषद सदस्य बनवारीलाल ढाका, मोहम्मद इदरीश पठान, सरपंच बनवारीलाल हमीरपुरा, सरपंच महावीर रणवा, नंदलाल शर्मा, रविकांत तिवारी, भींवाराम चौधरी, किसान कांग्रेस के धर्मेंद्र गठाला, वेद प्रकाश राय, सज्जन हापास,, राजकुमार शर्मा, रामनिवास बिड़ोदी, सरपंच राजेंद्र भास्कर, सरपंच संजय भास्कर , सरपंच राजेंद्र गढ़वाल, सरपंच मुकेश कुमार मानासी, पूर्व उपप्रधान मुकेश वर्मा, कैलाश ढाका, सरपंच सुरेश कुमार बगड़ी, आकाश कुमावत, सरपंच घीसाराम गोदारा, मुन्नाराम बुडानिया, पार्षद लालचंद झांझोटिया, पार्षद संजीव कुमार भानुका, पार्षद बादल सैनी, पार्षद सुशील कुमार, आमीन राजास, बुंदू खान राजास, इब्राहिम मलकान, सरपंच शरीफ खान चूड़ी, सरपंच विक्रम महला, पंचायत समिति सदस्य मनोहरलाल , बिड़दीचंद जांगिड़, नंदूसिंह शेखावत, दीपक पांडे, चतराराम, चौथमल दायमा, महावीर जांगिड़ सनवाली, विधाधर डागरा, संसार सिंह मील, राजू वर्मा, सुभाष ख्यालिया, राजेश ख्यालिया, रिड़मलसिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विद्याधर भूरिया, प्रदीप जेदिया, रफीक मुगल, नवरंग रसीदपुरा, महमूद भाटी, इमरान बहलीम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - बाबू लाल सैनी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments