साइकिल चला रहे बच्चों को कार ने मारी टक्कर, हवा में 6-7 फीट उछलकर 20 फीट दूर गिरे

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

हनुमानगढ़ (संस्कार सृजन) साइकिल चला रहे 2 सगे भाई कार की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बच्चे हवा में 6-7 फीट उछलकर 20 फीट दूर झाड़ियों में जा गिरे। दोनों की हालत गंभीर है। एक भाई को हनुमानगढ़ जबकि दूसरे बीकानेर रेफर किया गया है। घटना राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के फेफाना थाना क्षेत्र की है। 

ASI इंद्राज ने बताया कि कल देर शाम जसाना के रहने वाले देवीलाल नायक के बेटे सुरेंद्र (12) और रोबिन (10) खेलते-खेलते गांव के समीप पेट्रोल पंप की तरफ चले गए थे। उसके बाद जैसे ही वे घर की तरफ जाने के लिए पेट्रोल पंप से सड़क की ओर आए तभी सामने से आ रही ऑल्टो कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों काे उड़ाते हुए ड्राइवर कार सहित फरार हो गया। वहीं, मासूम बच्चों को कार से टक्कर मारने का यह दर्दनाक विडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। 

टक्कर इतनी भयंकर थी कि साइकिल चला रहे और पीछे बैठे, दोनों बच्चे हवा में उछल गए व सड़क किनारे गिरे। दोनों भाइयों के पीछे एक तीसरा बच्चा भी साइकिल से आता है। हादसे के बाद पेट्रोल पंप वाले और वो बच्चा दोनों भाइयों की ओर दौड़े और उनके परिजनों को सूचना दी। पेट्रोल पंप संचालक ने दोनों घायल बच्चों को तुरंत अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। एक बच्चे का हनुमानगढ़ में इलाज चल रहा है। वहीं, एक की स्थिति गंभीर होने पर बीकानेर रेफर कर दिया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004


Post a Comment

0 Comments