model सोनम बाजवा पर फिर चढ़ी बेबाकी, दिखाई दिलकश अदा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

मुंबई (संस्कार सृजन) बॉलीवुड और पंजाब की खूबसूरत अदाकारा व मॉडल सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं | उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और कड़ी मेहतनत के दम पर इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है | हालांकि उन्होंने न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग, बल्कि दिलकश अदाओं से भी फैंस को दीवाना बनाया है | जहां एक ओर सोनम एक्टिंग के मामले में कई बड़े कलाकारों को मात देती हैं, वहीं बोल्डनेस के मामले में भी वह किसी से कम नहीं हैं |

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं सोनम :-

सोनम आज उस मुकाम पर हैं, जहां लोग उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं | ऐसे में एक्ट्रेस कभी भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करतीं और सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं | अक्सर फैंस को उनका बोल्ड और सिजलिंग लुक उनकी तस्वीरों में देखने के लिए मिलता रहता है | अब फिर से सोनम के हॉट लुक ने फैंस का ध्यान खींच लिया है |

पंजाबी एक्ट्रेस ने फिर उड़ाए लोगों के होश :-

सोनम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देख हर किसी के होश उड़ गए हैं | इनमें उन्हें लाइट ग्रीन कलर का कोट-पैंट पहने देखा जा सकता है | इस दौरान सोनम बेडरूम में ब्रालेस हैं. यहां पंजाबी एक्ट्रेस बेड पर बैठ अलग-अलग बेबाक पोज दे रही हैं |सोनम की तारीफें करते नहीं थक रहे लोग इस लुक को कंप्लीट करने के लिए सोनम मे स्मोकी मेकअप किया है और बालों को ओपन ही रखा है | इसके साथ उन्होंने रेड हाई हील्स पेयर की हैं | इस लुक में सोनम हमेशा की तरह काफी हॉट दिख रही हैं | तस्वीरों को देख न सिर्फ फैंस, बल्कि सेलेब्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं | सोनम की इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं |


इन फिल्मों में नजर आएंगी सोनम :-

सोनम के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'शेर बग्गा' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है | इसके अलावा उन्हें जल्द ही तमिल फिल्म 'काट्टेरी' में देखा जाने वाला है | इसके बाद वह पंजाबी फिल्म 'जिंद माही' में दिखेंगी | सोनम के फैंस उन्हें हमेशा ही पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित रहते हैं |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments