जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
सीकर (संस्कार सृजन) सैनी समाज अपनी 11 मांगों को लेकर 20 जून को सीकर के रामलीला मैदान में महापंचायत करेगा। इसमें दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होंगे और समाज के उत्थान को लेकर संबोधित करेंगे। महापंचायत करने के बाद समाज के लोगों जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचेगा जहां पर लोग अपनी बात मनवाने के लिए विरोध जताएंगे।
लम्बे समय से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष कर रहा सैनी समाज रामलीला मैदान में महापंचायत करेगा। महापंचायत में हजारों की संख्या में समाज के लोगों के आने के लिए आह्वान किया जा रहा है। सैनी समाज के अध्यक्ष भंवरलाल सैनी ने बताया कि लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि उन्हें अपने बच्चों को भविष्य संवारना है तो वह एक दिन अपनी दुकानें और कार्य को छोड़कर समाज के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि लम्बे समय से वे संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण उन्हें इस महापंचायत करने के लिए आगे आना पड़ा।
अध्यक्ष भंवरलाल सैनी ने बताया कि रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत में 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही अपनी अपनी बात मंच के जरिए प्रशासन के सामने रखेंगे। उन्होने बताया कि रामलीला मैदान में महापंचायत के बाद रैली के रुप में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे जहां पर कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर अवगत कराएंगे। इसके साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपेंगे।
इन मांगों को लेकर होगी महापंचायत :-
1. सैनी माली,कुशवाहा जातियों को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण
2. महात्मा फूले कल्याण बोर्ड का हो गठन
3. महात्मा फुले फाउंडेशन बनाया जाए
4. ठेले लगाने वालों को दी जाए स्थाई जगह
5. महात्मा फुले बागवानी विकास बोर्ड का किया जाए गठन
6. महात्मा फुले दंपति के नाम से विश्वविद्यालयों में शोध केन्द्रों की हो स्थापना
7. महात्मा फुले जयंती पर अवकाश
8. भारतीय सेना में सैनी रेजिमेंट का हो गठन
9. सैनी,माली,कुशवाह समाज के लिए बनाये जाए अलग एक्ट
10. फुले दम्पति के नाम से संग्रहालय का निर्माण करवाया जाए
11. महात्मा फुले दम्पति को भारत रत्न से नवाजा जाए इसके लिए केन्द्र सरकार को भेजा जाए प्रस्ताव
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments