मोरीजा में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली भव्य कलश यात्रा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम मोरीजा के रावला चौक स्थित सीतारामजी के मंदिर परिसर में शनिवार को होने वाली राम दरबार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई।

ग्राम के मोहन लाल मंदिर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा के शुरू में मुख्य यजमान रामकिशोर मोदी ने गणपत्यादि देवताओं की पूजा अर्चना कर कलशों की पूजा की। पं.सुदर्शन शर्मा ने विधि विधान से ध्वजा व कलशों की पूजा-अर्चना करवाई।इसके बाद भगवान राम दरबार की मूर्तियों को रथ में सजाकर गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण करवाया गया। श्रद्धालु महिलाएं कलश हाथ में लिए मांगलिक गीत गाती हुई यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी।

कलश यात्रा जोशी मौहल्ले,छतरियाँवाला चौक,पुराने डाकघर व मौहल्ला तौल्या होते हुए सीताराम जी के मंदिर परिसर में पहुंची। यात्रा के पहुंचने पर मंदिर में आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। गौरतलब है कि इस प्राचीन मंदिर में ग्राम के मोदी परिवार की ओर से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जा रही है। 

इस अवसर पर मोदी परिवार के सांवरमल मोदी,मातादीन मोदी,ओम प्रकाश मोदी,विश्वनाथ मोदी,अशोक मोदी,प्रवीण अग्रवाल,मनीष गोयल,राजेश अग्रवाल, संदीप मोदी,अभिषेक मोदी,आशुतोष मोदी, राहुल, निकुंज, मोहित अग्रवाल,सुनील पारीक, विमल अग्रवाल,कमलेश अग्रवाल,नरेश अग्रवाल,महेंद्र शर्मा,कालूराम गुर्जर,पुजारी विमल पारीक,मनीष पारीक,राजेंद्र जांगिड़,मंगलचंद धोबी,उमेश पारीक,गौरीशंकर पारीक,रामनिवास पारीक,मनीष पारीक,भगवत प्रसाद मीणा,बसंत लालाणी, रुडमल कुम्हार,वैद्य रामगोपाल शर्मा,रामपाल शर्मा,अरविंद शर्मा,हितेश शर्मा,शैतान चौपड़ा,गोविंद सोनी सहित  ग्रामीण महिलाएं व श्रद्धालु उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments