नमस्ते इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की मीटिंग का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं शहर के एम बी प्लाजा में नमस्ते इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया | मीटिंग में नमस्ते इंडिया ब्रांड के प्रोडक्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई और जल्द ही आने वाले नए प्रोडक्ट के बारे में भी विस्तार से समझाया गया | 




लकी ड्रा का हुआ आयोजन :-


साथ ही मीटिंग में उपस्थित होने वाले रिटेलर बंधुओं के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें अंकित किराना हस्तेड़ा, खुशी ट्रेडर्स चौमूं, कृष्ण कुमार संजय कुमार चौमूं के लक्की ड्रा निकला, जिसमें तीनों को वाटर कैंपर प्रदान किए गए |
मीटिंग में नमस्ते इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड के सुनील गुप्ता एसएस, गौरव कटियार एएसएम, कुलदीप शर्मा एसओ, गोपाल सिंह एलडी, श्याम मराठा टीएसआई, डिस्ट्रीब्यूटर गोयल ट्रेडिंग कंपनी के कृष्ण कुमार गोयल, विष्णु कुमार गोयल रहे |
इस दौरान मुरलीधर महेश कुमार, पूरणमल बाबूलाल ,प्रदीप किराना स्टोर, जगदंबा किराना स्टोर, शिव किराना स्टोर, शंकर लाल महेंद्र कुमार ,शिव एंड कंपनी, श्रीनाथ किराना,जिंदल एंटरप्राईजेज आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments