जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर के तत्वाधान में 17 मई से 25 जून तक हैप्पी होम स्कूल प्रताप नगर में आयोजित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का प्रदर्शनी उद्घाटन,पारितोषिक वितरण ओर समापन समारोह जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के मुख्य आतिथ्य में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।
इनका मिला आतिथ्य :-
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, अध्यक्षता पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश आमेटा, विशिष्ठ अतिथि डी वाई एस पी चेतना भाटी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट दामोदर प्रसाद शर्मा,मुख्य जिला शिक्षाअधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा,शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विरेंद्र यादव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पूनम सक्सेना,उप जिला शिक्षा अधिकारी विजय सारस्वत, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत, जगदीश अरोड़ा संस्थापक निदेशक हैप्पी होम संस्थान,डॉ सुषमा अरोड़ा अध्यक्ष रोटरी क्लब वसुधा।
अतिथियों का स्काउट गाइड ने गार्ड ऑफ ऑनर तिलक रोली और बधावा गीत के साथ अभिनंदन किया। अभिरुचि शिविर के समापन समारोह में जिला कलक्टर व सभी अतिथियों का स्काउट गाइड गार्ड ऑफ ऑनर,तिलक रोली एवं बधावा गीत से अभिनंदन किया।
40 दिवसीय अभिरुचि शिविर में तैयार सामग्री की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन अवलोकन :-
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ताराचंद मीणा,डीवाईएसपी चेतना भाटी,एवं अन्य अतिथियों ने 40 दिवसीय शिविर में सीखे गए कामकाजों से तैयार सामग्री की लगाई गई तीन प्रदर्शनियों का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसका सभी अभिभावक, जनमानस ने अवलोकन कर बच्चों के काम की सराहना की।
प्रदर्शनी के अवलोकन करते हुए बच्चों से मुखातिब होते हुए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि जितना पढ़ना लिखना जरूरी है उतना ही आवश्यक खेलना कूदना। उन्होंने पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई करना तथा खाली समय में खेलना- कूदना तथा क्रियात्मक कार्यक्रमों में सहभागिता को आवश्यक बताया। उन्होंने बच्चों और युवा पीढ़ी को मोबाइल संस्कृति से दूर रहकर गर्मी की छुट्टियों में इतने सुंदर कौशल विकास के कामों को सीखने को स्काउट गाइड संगठन की अनूठी पहल बताया और सीखने व सिखाने वालों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी के अवलोकन में खासी दिलचस्पी दिखाते हुए बीच बीच में आवश्यक जानकारी भी ली। विशेष तौर पर उन्होंने काम काजी महिलाओं को स्वरोजगार मुखी कार्यों से जोड़ने को लेकर जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे ओर उनके टीम सदस्यों को विशेष रूप से बधाई और शुभकामनाएं दी। भारत स्काउट गाइड संगठन का स्कार्फ, मेवाड़ी परंपरा अनुसार पाग व इकलाई पहनाकर किया अभिनंदन
सुरेंद्र कुमार पाण्डे जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को भारत स्काउट गाइड संगठन का बैंगनी रंग का स्कार्फ और मेवाड़ी परंपरा अनुसार मेवाड़ी पाग,इकलाई व बैज लगाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन एवं स्वागत किया।
अध्यक्ष ओमप्रकाश आमेटा,विशिष्ठ अतिथि चेतना भाटी,दामोदर प्रसाद शर्मा,पुष्पेंद्र शर्मा, वीरेंद्र यादव,पूनम सक्सेना, विजय सारस्वत,जगदीश अरोड़ा ,डॉ. सुषमा अरोड़ा,नरेंद्र सिंह राणावत को स्कार्फ,उपरणा प्रतीक चिन्ह एवं धन्यवाद पत्र देकर नवाजा गया।
स्काउट गाइड कला कौशल शिविरआत्म निर्भर बनाता है
इस अवसर पर अतिथियों का शाब्दिक स्वागत सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट दामोदर प्रसाद शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के कार्यों को सीखने से बालक बालिकाओं में स्वावलंबन और स्वाभिमान की भावना आती है स्काउटिंग से सेवा नेतृत्व एवं सामाजिक सरोकार के गुण विकसित होते हैं जो आज के समय में बहुत जरूरी है, कौशल विकास शिविरों को बालक बालिकाओं कामकाजी महिलाओं एवं जरूरतमंद को आत्मनिर्भर बनाने का जरिया बताते हुए जिला कलक्टर,जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का इस अवसर पर उपस्थित को संगठन के लिए बहुत ही बड़ा गौरव बताया शिविर संचालक और टीम के सदस्यों सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाह का आभार जताया।
शिविर संचालक किशनलाल सालवी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शिविर की विस्तार से जानकारी देकर शिविर में सिखाये गये विषयों एवं स्वाध्याय कार्यशाला में बताए योगसन, मेडिटेशन,आत्म रक्षा,उत्सव,प्रतियोगिताओं, बाहरी भ्रमण,दिनचर्या की जानकारी दी।
राजस्थानी नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर बांधा समां :-
मंच पर छात्र, छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण के दौरान हैरतअंगेज प्रदर्शन ने बच्चों के हौसले को मिली नई उड़ान | जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, डीवाईएसपी चेतना भाटी के कुशल नेतृत्व,प्रभावी मार्गदर्शन में राजस्थान पुलिस की महिला कांस्टेबल, लेडी पेट्रोलिंग टीम की मीनाक्षी गरासिया व भावना मेघवाल द्वारा सीखाये गये सात दिवसीय बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण के प्रदर्शन ने संभागियों के हौसले को नई उड़ान मिली। बच्चों के जोश और जज्बे से अभिभूत हो गए दर्शक खूब तालियां बटोरी पुलिस विभाग की प्रशिक्षण टीम ने।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने अपने संबोधन में स्काउट गाइड संगठन को युवा शक्ति में संस्कार का बीजारोपण कर जीवन जीने की कला सीखने की बताया पाठशाला | बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने भारत स्काउट संगठन को बालक - बालिकाओं,युवक- युवतियों, युवा शक्ति में संस्कार का बीजारोपण कर जीवन जीने की कला सीखने की पाठशाला बताते हुए कहा कि आपको जो कुछ इस शिविर में सिखाया गया उसको भविष्य में जीवन में उतारें एवं आत्म निर्भर बनें। उन्होने कहा कि स्काउट गाइड मन के सच्चे और अच्छे होते हैं त्याग,आत्म अनुशासन, समर्पण,संस्कार,श्रमशीलता,
चरित्र,स्वास्थ्य,सेवा, कौशल और स्वास्थ्य के लिए स्काउट गाइड संगठन के हर आयु वर्ग के कार्यकर्ता सदेव तैयार पाये जाते हैं। इनमें अलग-अलग आयु वर्ग के बालक -बालिकाओं, युवक युवतियों के आदर्श वाक्य भी मुस्कुराते रहो,कोशिश करो, तैयार,और सेवा होने से कैंपो के माध्यम से बाल्यकाल से ही इनमें इन संस्कारों का समावेश आने लगता है जो कि आगे जाकर उन्हें सही एवं सफल नागरिक बनने में सहायक साबित होता है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग समाज को सुनागरिक बनाने की कार्यशाला है इससे जुड़कर विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास होता है। अध्ययन के साथ-साथ जो बालक बालिकाएं स्काउटिंग को ज्वाइन करते हैं उनमें यह विशेषता देखी गई है वे स्काउटिंग के विशेष क्रियाकलापों के माध्यम से अनुशासन और संस्कार सीखने का लाभ लेते हैं। उन्होंने जिले में स्काउटिंग क्षेत्र में जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे के द्वारा जिला प्रशासन और समाज के क्षेत्र में की जा रही विगत 20 वर्षों की सेवाओं के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा की,तथा रोहिट पाली में राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में जिले से निर्धारित लक्ष्य अनुसार स्काउट गाइड टोलियों की सहभागिता के लिए जिला प्रशासन से हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
उन्होंने कौशल विकास शिविर में विजेता,उप विजेता रहे बालक बालिकाओं महिलाओं, प्रशिक्षण दल सहित भामाशाहों को प्रशंसा पत्र सहित प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि पद से संबोधित करते हुए डीवाईएसपी चेतना भाटी ने शिविर के सफल संचालन और 150 बालक -बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिलाने के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि बालक बालिकाओं को प्रतिभा निखारने उनमें श्रम के प्रति निष्ठा,स्वावलंबन, आत्मविश्वास महिला उत्थान, आदि गुणों का विकास एवं ग्रीष्मावकाश के खाली समय का सदुपयोग करने की दृष्टि से कुशल प्रशिक्षित एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा जिस विषय में आपने प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह आपके लिए भविष्य में महत्वपूर्ण और वरदान साबित होगा। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि निरंतर अभ्यास से कला में निखार आता है, उन्होंने 40 दिवसीय प्रशिक्षण अवधि में जो कुछ सीखा है उसे निरंतर अभ्यास में लाने स्वावलंबी बनने तथा उसे रोजगार का माध्यम बनाने पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित बालिकाओं और कामकाजी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी मातृ शक्ति किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है आज वह नौसेना से लेकर वायुयान उड़ानें तक के कामों में बेहतरीन तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड मन के सच्चे और अच्छे होते हैं सेवा ओर स्वास्थ्य के लिए हमेशा ही तत्पर रहते हैं,उन्होंने स्वस्थ तन में स्वस्थ मन ओर मस्तिष्क का निवास करना बताया। जिसके लिए नियमित योगासन,प्राणायाम, मेडीटेशन,करना आवश्यक बताया। किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए। विशेषकर बालिकाओं और महिलाओं को गुड टच,बेड टच, छेड़छाड़, महिला उत्पीड़न आदि पर खुलकर अपनी बात कहने की नसीहत भी दी। इस मौके 150 छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी प्रदान कर उन्हें नवाजा गया।
विशिष्ट अतिथि पद से संबोधित करते हुए पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा कि इस शिविर में सीखे गए कार्यों को सामाजिक रूप से प्रसार कर जीवनयापन के लिए सीखे गए विषयों को अपने जीवन में काम लेने के लिए प्रेरित किया। ग्रीष्मकाल का सदुपयोग करके सब बालक बालिकाओं ओर कामकाजी महिलाओं ने जो भी यहां सीखा है उसे आगे भी बनाए रखें तथा सदैव प्रसन्न रहें, व्यस्त रहें। अच्छी सोच रखते हुए जीवन में समाज के लिए अच्छे नागरिक बने। मुख्य जिला शिक्षाअधिकारी ने इस अवसर पर जिले के प्रत्येक राजकीय,निजी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से स्काउट गाइड गतिविधि के सुचारु ओर नियमित संचालन पर जोर देते हुए कहा कि आगामी बैसिक कोर्स में जिले के प्रत्येक ब्लाक से सहभागिता के लिए संबंधित अधिकारियों को वें आवश्यक रूप से विभागीय निर्देश प्रदान करेगे।उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में रोहिट,पाली में आयोजित होने वाली राष्ट्र स्तरीय स्काउट गाइड जंबूरी में उदयपुर जिले से पांच टोली स्काउट की एवं दो टोली गाइड की आवश्यक रूप से सहभागिता के लिए अभी से ही आवश्यक कार्यवाही के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
नरेंद्र सिंह राणावत ने कहा की पुरस्कार प्रेरणा का कार्य करता है इससे प्रोत्साहन मिलता है। जिससे बालक बालिकाओं को अपने जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। स्काउटिंग में बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास कर राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिकता के गुणों का समावेश किया जाता है। उन्हें अपने माता-पिता और गुरुजनों से मिले संस्कारों की वजह से आज स्काउट गाइड संगठन की सेवा का अवसर मिला है वह इस अवसर को अपने जीवन में एक अमूल्य निधि के रूप में सहेज कर रखेंगे।
जगदीश अरोड़ा ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षणों की आज के दौर में बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है ताकि समय का सदुपयोग होकर बालक बालिका ठीक दिशा में आगे बढ़ सके, उन्होंने कहा कहा कि किसी भी उद्देश्य परक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्ण मनोयोग का होना होना आवश्यक है,जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कार्य का लक्ष्य निर्धारण करना आवश्यक है ओर लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्य को पूर्ण मनोयोग से करने को ही सफलता की कुंजी बताया। मन से किए गए कार्य जरूर सफल होते हैं। उन्होंने आयोजक मंडल के मुखिया सुरेंद्र कुमार पाण्डे जिला संगठन आयुक्त स्काउट और उनकी पूरी टीम को इतने सुंदर एवं व्यवस्थित प्रशिक्षण व भव्य आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कौशल विकास शिविर की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायी बताया।
प्रतिभाओं को निखारने का जरिया बना कौशल विकास शिविर :-
डॉ. सुषमा अरोड़ा ने कहा कि कौशल विकास शिविर विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने का जरिया बना उन्होंने इस शिविर को स्वावलंबन,आत्मविश्वास एवं महिला उत्थान के गुणों से परिपूर्ण बताया। शिविर में सीखे गए कौशल विकास के कामों से स्वरोजगार की भावना आती है। साथ ही अध्ययन जारी रखने का सुझाव दिया,सेवा का पर्याय है स्काउटिंग गाइडिंग प्रवृति से बालक बालिकाओं में अनुशासन,समय की पाबंदी सीखने को मिली हैं। कौशल विकास शिविर को जनमानस में प्रसारित कर बालिकाओं को इसका लाभ मिला जिससे वे अपने रूचि के अनुसार कोई दो विषयों के कौशल में दक्ष होकर शिविर से जा रही है ओर अन्य बालिकाओं को भी कौशल सीखाकर रोजगार के अवसर प्रदान कर सकेंगी।
भारी मन से फिर मिलेंगे के वादे के साथ अभिभावकों के साथ शिविर से ली रवानगी :-
इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त गाइड विजय लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि शिविरार्थी एक दूसरे से इस कदर घुल मिल गए कि समापन समारोह संपन्न होने के बावजूद भी अपने घर जाना नहीं चाह रहे थे 40 दिवसीय शिविर अवधि में बने अपने दोस्तों से बिछुडने पर उनकी आंखों में अविरल अश्रु धारा बहने लगी और फिर भारी मन से फिर मिलेंगे के वादे के साथ अपने अपने अभिभावकों के साथ शिविर से रवानगी ली। जिला संगठन आयुक्त गाइड विजय लक्ष्मी वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुझे यह जानकारी में आया है कि शिविर में न केवल उदयपुर शहर की प्रतिभाओं के साथ ही अन्य जिलों एवं राज्य की प्रतिभाओं ने विभिन्न कौशल विकास के कामों को सीखकर राज्य के बाहर भी उदयपुर नाम गौरवान्वित किया है जो कि शिविर की शानदार सफलता को दर्शाता है। नृत्य व आत्मरक्षा की प्रस्तुतियों ने अतिथियों व जन सैलाब का भी दिल जीत लिया हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ संभागियों का हौसला अफजाई करते रहे सभी।
अनुशासित रहते हुए कठिन परिश्रम करके जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है स्काउटिंग :-
ओमप्रकाश आमेटा ने कहा कि जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहें, आगे बढ़ने का जज्बा जीवन पर्यंत कायम भी रखे। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग अनुशासन का पर्याय है यहां पर अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जाती है अनुशासित रहते हुए कठिन परिश्रम करके स्काउटिंग के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ते रहें। अपने स्वास्थ्य को ठीक रखते हुए स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा की भारत स्काउट गाइड बच्चों में अनुशासन,संस्कार, स्वावलंबन की शिक्षा देने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन है और निश्चित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में खाली समय के सदुपयोग कर अपनी अभिरुचि को निकाल कर पंख लगाने और कुछ नया सीखने में सहयोग करता है। स्काउटिंग में भावनात्मक विकास के अंतर्गत बच्चों में नेक संस्कार भरकर
सुनागरिक बनने की समझ विकसित की जाती है। उन्होंने इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड संगठन द्वारा आभार पत्र ओर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करने पर आभार प्रकट करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्काउट गाइड संगठन को हर संभव सहयोग करने की बात कही। स्काउटिंग से जुड़कर बच्चो में लीडरशिप,आत्मविश्वास, अनुशासन के साथ रोजगार परक शिक्षा में कामयाबी हासिल करना संभव है।
कार्यक्रम के अंत में जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं मुख्य शिविराधिपति सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने सभी अतिथियों का भारत स्काउट गाइड संगठन व कार्यक्रम में अमूल्य समय प्रदान करने के लिए हृदय की तहेदिल आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्काउटिंग से जुड़कर बच्चे लीडरशिप आत्मविश्वास अनुशासन के साथ रोजगार परक शिक्षा प्राप्त करने में कामयाबी हासिल करते हैं हजारों उदाहरण हैं ऐसे जिनमें छात्र-छात्राओं ने इसी स्काउटिंग से जुड़कर अपने जीवन को सफल बनाया है और आज देश-विदेश में लीडरशिप आत्मविश्वास और अनुशासन के बूते पर अपना रोजगार कर रहे हैं तथा अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।उन्होंने शिविर की संपूर्ण सफलता का पूरा श्रेय राजस्थान प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य,राज्य एवं मंडल अधिकारियों की सद्प्रेरणा, संचालक मंडल के सभी सदस्यों, अभिभावकों का सहयोग और जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग के अतुल्य सहयोग को दिया। उन्होंने अपने आपको जरिया मात्र बताया।
पाण्डे ने बताया कि प्रदर्शनी उदघाटन,पुरस्कार वितरण, समापन समारोह के अवसर पर सिलाई, कढाई, बुनाई व बेग बनाना,ड्राइंग पेंटिंग,नृत्य, ब्यूटीशियन,गीत संगीत,कंप्यूटर, इंग्लिश स्पोकन,एंकरिंग, सर्वाधिक प्रवेश,सर्वाधिक अनुशासन,समय की पाबंदी, संचालन व्यवस्थाओं में सहयोग की प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर विजेता और उप विजेता रहे संभागियों को जिला कलक्टर एवं अतिथियों के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण में सहयोग के लिए दक्ष प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र ओर प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन किशन लाल सालवी, लक्ष्मण सिंह चौहान,प्रेम शंकर सालवी ने किया।
शिविर में सिलाई कढ़ाई बुनाई बेग बनाने का प्रशिक्षण चंचल गोयल, कुकिंग,ब्यूटीशियन, मेंहदी का शौभना भटनागर, ड्राइंग पेंटिंग योगेश कुमार पालीवाल, गीत संगीत प्रेमशंकर सालवी, कंप्यूटर विशाल गुप्ता, इंग्लिश स्पोकन डेजी निशा मेसी, स्काउट गाइड स्किल्स किशन लाल सालवी,प्राथमिक सहायता लक्ष्मण सिंह चौहान,योगासन प्राणायाम मेडिटेशन पुष्कर लाल चौधरी,अनुशासन, नियम, प्रतिज्ञा चिन्ह,सेल्यूट, आदर्श वाक्य, प्रार्थना, झंडा गीत का जयकुमार गांधी व सोहन लाल मेघवाल ने प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर संचालक दल सदस्य किशन लाल सालवी, प्रेमशंकर सालवी, लक्ष्मण सिंह चौहान, जयकुमार गांधी, सोहन लाल मेघवाल,योगेश कुमार पालीवाल, विशाल गुप्ता, पुष्कर लाल चौधरी,चंचल गोयल, शौभना भटनागर, डेज निशा मेसी आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी का हार्दिक आभार लक्ष्मण सिंह चौहान सहायक संचालक ने प्रकट किया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments