ब्लैक मोनोकनी में फिर छाई उर्फी जावेद, समंदर किनारे एंजॉय करती दिखीं

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

एजेंसी (संस्कार सृजन) इंटरनेट सेंसेशन कही जाने वालीं उर्फी जावेद अलग तरह के फैशन सेंस से तहलका मचाती दिखती हैं। उर्फी अपने कपड़ों से खूब प्रयोग करती हैं। अपनी ड्रेस को कई बार उर्फी खुद ही बनाती हैं। इसके लिए उन्हें दो से तीन दिन तक लगते हैं। उर्फी के कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर आम यूजर्स ही नहीं बल्कि कई सेलिब्रिटीज भी उन्हें ट्रोल करते दिखे हैं। वह भी पीछे नहीं रहतीं और उन्हें करारा जवाब देती हैं। किसी की फिक्र किए बिना उर्फी ने इस बार समंदर किनारे से वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मोनोकनी पहने इठलाती दिख रही हैं।

उर्फी का वायरल वीडियो :-

उर्फी वीडियो में ब्लैक कलर की मोनोकनी में हैं। उसके ऊपर उन्होंने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी है। उर्फी बीच पर खड़ी हैं और कैमरे की देखते हुए पोज देती हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बीच पर खुशी।'


यूजर्स ने की तारीफ :-

उर्फी के एक पोस्ट पर यूजर ने कमेंट किया, 'सुपर हॉट।' एक अन्य ने लिखा, 'कयामत ढा दिया।' एक यूजर कहते हैं, 'उर्फी इतनी बोल्ड है और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ। तुम मेरी फेवरेट हो।' एक ने कमेंट किया, 'तुम कमाल की हो।'


कई सेलिब्रिटीज से ज्यादा कमाती हैं उर्फी :-

उर्फी जावेद को पपराजी अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट की जाती रही हैं। यूजर्स उनसे पूछते भी हैं कि वह हर रोज एयरपोर्ट पर कहां जाती हैं या केवल फोटो खिंचाने के लिए पहुंचती हैं। हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने कहा कि असल में उर्फी आज बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज से ज्यादा कमा रही हैं।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments