गोविन्द देवजी महंत की बहू निवेदिता ने फंदा लगाकर दी जान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर से के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजनी गोस्वामी की बहू निवेदिता ने सुसाइड कर लिया है। निवेदिता अपने कमरे में फंदे से लटकी पायी गई। सूचना पर माणक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने निवेदिता के कमरे को सील कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

थानाप्रभारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि मृतका निवेदिता (35) पत्नी मानस गोस्वामी ख्वासजी का रास्ता की रहने वाली थी। वह गोविन्ददेवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी की पुत्र वधू थी। निवेदिता की शादी वर्ष 2007 में हुई थी। उनके तीन बेटियां है। पुलिस ने बताया कि निवेदिता ने सुबह अपने कमरे में फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली।

काफी देर तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो घर वाले कमरे में देखने पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था। जब काफी आवाज लगाने के बाद भी निवेदिता ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वह फंदे से झूल रही थी। इस पर परिवार के लोग और पड़ोसी निवेदिता को लेकर गणगौरी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मृतका के कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में शव को रखवाया है जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही हैं। पुलिस ने निवेदिता के कमरे को सील कर दिया है।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments