राजस्थान में फिर शुरू होंगे राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान के खिलाड़ियों का लंबा इंतजार खत्म हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में बने स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एंड रिहेब्लिशमेंट सेंटर, बैडमिंटन हॉल, एस्ट्रो टर्फ और अनुदान ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया। वहीं ग्रामीण ओलंपिक की मशाल देकर खिलाड़ियों को देकर रवाना किया। इस दौरान सीएम गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड फिर से शुरू करने का ऐलान किया।

गहलोत ने कहा, खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन बीजेपी के नेता इससे भी बाज नहीं आते। सत्ता में आने के बाद उनका काम सिर्फ हमारी योजनाओं का नाम बदलना और उन्हें बंद करना होता है। इसी वजह से रिफाइनरी प्रोजेक्ट की लागत 30 करोड़ रुपए बढ़ने के साथ वह 5 साल आगे खिसक गई है। उन्होंने राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड भी बंद कर दिया था, लेकिन हमारी सरकार प्रदेश में एक बार फिर से इन अवार्ड की शुरुआत करेगी।

गहलोत ने कहा कि राजस्थान की खिलाड़ियों को आउट ऑफ द रिटर्न पॉलिसी के तहत सरकारी नौकरी दी जा रही है। वहीं अब खेल निदेशालय बनाने के लिए भी अशोक चांदना और कृष्णा पूनिया मुझे प्रस्ताव तैयार करके दें ताकि मैं अगले बजट में प्रदेश में खेल निदेशालय बनने का ऐलान कर सकूं।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, देश में खिलाड़ियों को सरकार से जो उम्मीद थी वह केंद्र सरकार पूरी नहीं कर पाई, लेकिन राजस्थान सरकार देश में खिलाड़ियों की उम्मीद को पूरा करने का हर काम कर रही है। कुछ वक्त पहले तक खेलों में हरियाणा का नाम सबसे पहले लिया जाता था, लेकिन अब राजस्थान खेलों में नंबर वन राज्य बन रहा है। इसके साथ ही दुनिया में राजस्थान पहला ऐसा राज्य होगा जहां गांव ढाणी में भी ओलिंपिक का आयोजन किया जाएगा जो ऐतिहासिक होगा। इसमें हर उम्र के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। ताकि हर व्यक्ति खुद को स्वस्थ रखने के साथ खेलों के प्रति जागरूक हो सके।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments