राष्ट्र रत्न सम्मान 2022 के लिए चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार ने शुरू किया नॉमिनेशन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार ''राष्ट्र रत्न सम्मान'' के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यह कार्यक्रम 5 अगस्त 2022 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

"राष्ट्र रत्न सम्मान समारोह'' चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार की एक सराहनीय पहल है जो हर वर्ष आयोजित की जाती है । यह पुरस्कार व्यक्तियों, संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं व पुरूषों के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में किए गए असाधारण योगदान के लिए दिया जा रहा है। इस वर्ष 51 व्यक्तियों, संस्थानों, एन.जी.ओ, ब्रांड एम्बेसडर, 11 विशेष प्रतिभावान बच्चो, कैंसर विजेता,दिव्यांग जन को यह पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें प्रशस्ति-पत्र और ट्रॉफी सभी चयनित व्यक्तियों को दिए जाएंगे । पुरस्कार हेतु चयनित आवेदकों की घोषणा कार्यक्रम से पूर्व " प्रेस कांफ्रेंस "में की जायेगी।

समाज सेवा,पत्रकारिता,चिकित्सा,कला,खेल,साहित्य,व्यापार व सोशल मीडिया के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया जा रहा है। चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार इस विशेष अवसर पर देश के उन महिला, पुरुषों ,संस्थाओं को भी सम्मानित करेगा जिन्होंने महिला उत्थान व देश के लिए अपना विशिष्ट योगदान दिया है |

कौन कर सकता है आवेदन :-

राष्ट्र रत्न सम्मान के लिए वे सभी व्यक्ति और संस्थान आवेदन कर सकते है, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण व समाज सेवा, शिक्षा, पत्रकारिता व अन्य क्षेत्र में काम किया है। आवेदक अगर संस्थान है तो उन्हें इस क्षेत्र में 3 वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य होगा। विभिन्न क्षेत्रों में काबिल बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं।

इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ चन्द्रकला गोठवाल ने बताया कि सेवा नीति में राष्ट्रीय जन मिशन बन रहा है। इस संस्था में रोजगार के लिए महिलाओ ने समूह जन मे भी होगी। युवाओ द्वारा भी अपना सहयोग वालंटियर के रूप में प्रदान किया जाएगा। उपरोक्त क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित लोग इसमें शामिल होंगे तो निश्चित ही राष्ट्र हित में ओर समाज हित में विशिष्ट पहचान बना सकेंगे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments