पूजा पाठक ने की भगवान श्री परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा में शिरकत।

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) दिनांक 5 मई 2022 को राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर महानगर द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा का सफल आयोजन किया गया। भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर जलेबी चौक से प्रारंभ होकर बड़ी चौपड़, गुलाबी नगरी की चारदीवारी-जोहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, से होकर चौगान स्टेडियम पर संपन्न हुई।

भगवान परशुराम जन्मोत्सव की इस शोभायात्रा में विभिन्न संगठन सम्मिलित हुए व विभिन्न समाज ने भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा की आरती, स्वागत एवं पुष्प वर्षा कर एकजुटता का प्रतीक दिया । इसी दौरान वाहन,हाथी,घोड़े, बैंड बाजे के साथ भव्य एवं विशाल रैली भी निकाली गई।

कार्यक्रम में बड़ी अच्छी संख्या में विप्र बंधु एवं सर्व समाज सम्मिलित हुआ व आयोजन को सफल बनाया। राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर महानगर के इस सफल आयोजन के लिए पूजा पाठक ने राजस्थान ब्राह्मण महासभा के समस्त प्रदेश व जयपुर महानगर अध्यक्ष मोहन प्रकाश शर्मा एवं उनकी टीम व सभी पदाधिकारीगण को शुभकामनाएं एवं बधाइयां भी दी। पूजा पाठक ने बताया की राजस्थान ब्राह्मण महासभा के द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए वह अभिभूत हैं एवं दिल से आभार प्रकट करती हैं।

यह भी पढ़ें - रेलवे में बिना एग्जाम होगा सिलेक्शन:10 वीं पास युवा 24 मई तक कर सकते हैं आवेदन

कार्यक्रम की इसी श्रंखला में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष व देवस्थान विभाग के सभापति महोदय एसडी शर्मा, राष्ट्रीय परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष पूजा पाठक, विप्र महासभा प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया, श्री परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, स्नेह फाऊंडेशन फाउंडर स्नेह लता भारद्वाज, विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार अध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, राजस्थान सरकार मंत्री महेश जोशी, हवामहल विधानसभा पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा सविता शर्मा, महेंद्र चतुर्वेदी, जयदीप शर्मा, कृष्ण तिवारी, सुरजीत शर्मा, कुणाल पाठक, पंकज शर्मा एवं अन्य लोग व युवा बड़ी विशाल संख्या में मौजूद रहे।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments