मातृ शक्ति को रोजगारोन्मुखी बनाकर आत्म सम्मान से जीना सीखाने में कामयाब हो रहा है अभिरुचि शिविर - डा अरोड़ा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय की ओर से हैप्पी होम स्कूल प्रतापनगर में संचालित हो रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर में आठवें दिन शिविर में ट्रेनिंग ले रहे संभागियों को सिलाई की ट्रेनर चंचल गोयल ने विभिन्न प्रकार के टांके, काज करना,बटन लगाना, पैपर कटिंग, ड्राफ्टिंग,बेबी चड्डी,समीज की कटिंग ओर सिलाईकरना,साड़ी के फोल लगाना, कपड़े के कलात्मक बैग बनाना, ब्लाउज पेटिकोट की कटिंग ओर सीलना सीखाया।

ब्यूटीशियन की ट्रेनर शौभना भटनागर ने आई ब्रो लाइनर, थ्रेडिंग,लिपिस्टिक लगाने, हेयर स्टाइल, मेनीक्योर,पेडीक्योर के साथ ही विभिन्न राजस्थानी,अरेबियन,भरमा मेहंदी लगाना ओर कोण को उपयोग लेना सीखाया। कुकिंग की ट्रेनर शौभना भटनागर ने ही कई प्रकार से फ्रूट सलाद की कटिंग ओर तरबूज की बकेट बनाना सीखाया। डांस के ट्रेनर विनोद कुमार शर्मा ने डांस के छोटे छोटे स्टेप, वार्मअप,हिपहोप सीखाया,इंग्लिश स्पोकन में निशा मेशी ने  रोजमर्रा की जिंदगी में बोले जाने वाले छोटे छोटे सेंटेंस काअभ्यास करवाया, कंप्यूटर के ट्रेनर विशाल गुप्ता,शुभम नामा ने कंप्यूटर की हिस्ट्री,माउस, क्रशर चलाना, कंप्यूटर आपरेटर करना सीखाया।

सुरेंद्र कुमार पाण्डे जिला संगठन आयुक्त स्काउट मण्डल मुख्यालय उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का डा सुषमा अरोड़ा अध्यक्ष रोटरी क्लब वसुधा,उदयपुर ने किया। अरोड़ा ने इस अवसर पर शिविर में ट्रेनिंग ले रही कामकाजी महिलाओं,बेटियों, मातृशक्ति ओर नौ निहालों के कामकाज को देखते हुए कहा कि शिविर में नौ निहाल और विशेषकर मातृ शक्ति  रोजगारोन्मुखी बनकर आत्म सम्मान से जीना सीखा रहे है।

उन्होंने ट्रेनर ओर संचालक दल के सभी सदस्यों की निष्णांत सेवाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए शिविर को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। शिविर की  संचालन व्यवस्थाओं में किशनलाल, लक्ष्मण सिंह चौहान, प्रेम शंकर सालवी,जय कुमार गांधी, सोहनलाल मेघवाल, विशाल गुप्ता,शुभम नामा आदि कर रहे हैं। अंत में सचिव जय कुमार गांधी ने अतिथियों का शाब्दिक आभार व्यक्त किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments