मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर निःशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित ऊर्जा मंत्री ने किया उद्घाटन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर आज भागीरथ नंदिनी संस्था द्वारा सुजानदेसर स्थित मीराबाई धोरा परिसर में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश चहुमुखी विकास के पथ पर बढ़ा है। जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा तथा पर पीड़ा को दूर करना मुख्यमंत्री के जीवन का सबसे बड़ा ध्येय रहा है। उनके जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक सरोकार के ऎसे कार्य करवाना अनुकरणीय है। उन्होंने शिविर में आए मरीजों से बातचीत की और उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में भी बताया। 

राजस्थान भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश को निशुल्क दवा और जांच जैसी योजनाएं दी। अब प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आईपीडी और ओपीडी पर होने वाला समस्त व्यय सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। यशपाल गहलोत ने कहा कि राजस्थान को निरोगी बनाना मुख्यमंत्री का सपना है। ऐसे शिविर आमजन के लिए बेहद लाभदायक साबित होंगे।

यह भी पढ़ें छात्रसंघ अध्यक्ष चन्द्रकला नागोरी ने अलग ही अंदाज में मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि शिविर में डॉ. घनश्याम तवर ने 50 से अधिक लोगों की नेत्र जांच की तथा आवश्यक दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करवाई। इस दौरान ऊर्जा मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने पौधारोपण भी किया और यहां लगाए गए हजारों पौधों का अवलोकन किया।

कार्यक्रम में पूर्व सरपंच गोपाल उपाध्यायअशोक कच्छावादुलीचंद गहलोतबंशी कच्छावासीमा पारीकउमा सोलंकीएड. मोहब्बत अलीतुलसीराम गहलोतओम प्रकाश गहलोतपूनमचंद चलवाशिव मालीमन्नू सेवगप्रहलाद राम पुजारीओम दैयाअशोक कुमार कच्छावाराज कुमार खडगावतछगन गहलोतसियारामभागीरथ सुथारअजय गहलोतश्याम कुमार तंवरभवानी सोलंकीमहेंद्रहंसराजजयप्रकाश और सुनील आदि मौजूद रहे।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments