जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्रीष्मावकाश होने के बावजूद निदेशालय, बीकानेर द्वारा विद्यालय संबंधी विभिन्न सूचनाएं व कार्य करने के प्रतिदिन जारी होने वाले आदेशों का राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने विरोध किया है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर विद्यालय संबंधी समस्त कार्य व सूचनाओं का संकलन जुलाई माह में ही करने की मांग की है। प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री मुकेश हाटवाल ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 17 मई 2022 से सभी शिक्षकों के लिए ग्रीष्मावकाश घोषित किया है। ग्रीष्मावकाश में सभी शिक्षक मुख्यावास छोड़कर अपने घर प्रस्थान कर जाते हैं। शिक्षक ग्रीष्मावकाश का उपयोग अपने घर पर परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करने व घर-परिवार के अन्य कार्य निपटाने हेतु करते हैं। ऐसे में निदेशालय, बीकानेर द्वारा प्रतिदिन शाला दर्पण मॉड्यूल पर जन आधार प्रमाणीकरण, स्टेट अचीवमेंट सर्वे, क्विज अभ्यास, यू डाइस, स्माइल गृह कार्य वर्कशीट सहित विभिन्न प्रकार की विद्यालयों से संबंधित सूचनाएं / कार्य सम्बन्धी आदेश जारी किए जा रहे हैं।
अवकाश होने के बावजूद भी पी ई ई ओ एवं शिक्षकों को प्रतिदिन व्हाट्सएप एवं मेल देखनी पड़ती है, साथ ही संबंधित आदेशों की पालना के लिए मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने ग्रीष्मावकाश में पीईईओ एवं शिक्षकों के लिए निदेशालय द्वारा जारी इस प्रकार के आदेशों का कड़ा विरोध करते हुए शिक्षा मंत्री से शिक्षकों के लिए पूर्णतया शत-प्रतिशत ग्रीष्मावकाश रखा जाकर विद्यालय संबंधी समस्त प्रकार के कार्य ग्रीष्मावकाश के बजाय जुलाई माह में करवाने की मांग की है।
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments