अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर उमंग के प्रांगण में कला मंज़र की हुई नृत्याभिव्यक्ति

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में कला मंज़र संस्था द्वारा उमंग स्कूल में विशेष योग्य बच्चों के साथ " नृत्य - तरंग " कार्यक्रम आयोजित किया गया |

इसमें सामान्य श्रेणी के प्रतिभाशाली बच्चों के साथ - साथ विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों व लोक कलाकारों ने भी विशेषयोग्य बच्चों के साथ मंच साझा किया | इसका मुख्य उद्देश्य विशेष योग्य बच्चों को आम धारा से जोड़ना है। 

कार्यक्रम में वरिष्ठ IAS अधिकारी नवीन जैन मुख्य अतिथि, अध्यक्षता वरिष्ठ अभिनेत्री और नृत्य गुरु उषा श्री, वरिष्ठ कथक गुरु प्रेरणा श्रीमाली ने विशिष्ट अतिथि के रूप में आयोजन की शोभा बढ़ाई। 

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। पूनम माथुर ने सरस्वती वंदना गाई ,उसके बाद विशेषयोग्य बच्चों ने दिल को छू लेने वाला नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही अन्य बच्चों ने भी राजस्थानी लोकगीतों पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दीं। बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु वरिष्ठ कथक गुरु डॉ गीता रघुवीर व अंतरराष्ट्रीय कालबेलिया नृत्यांगना चिरमी सपेरा ने भी विशेष नृत्य प्रस्तुत किया। 

संस्था अध्यक्ष शोभा सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी | फाउंडर मीनाक्षी माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्था के भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आर जे रविंन ने किया।

स्कूल की डायरेक्टर दीपक कालरा व समाजसेवी अरुण शर्मा , वरिष्ठ रंगकर्मी रुचि भार्गवा , समाजसेविका पूजा उपाध्याय ,वरिष्ठ रंगकर्मी सरस्वती उपाध्याय सहित अनेक गणमान्यजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments