फ्रेंचाइजी के बहाने ऑफिस में बुलाकर युवती से रेप

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजधानी जयपुर में 21 साल की युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। युवक ने युवती को कंपनी की फ्रेंचाइजी देने पर सेलिब्रेट करने को बुलाया था। सेलिब्रेट करने के दौरान नशीला पदार्थ पिला दिया। युवती के बेहोश होने पर रेप किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। मामला करणी विहार थाना इलाके का है।

युवती ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2021 में सोशल मीडिया पर कुलदीप नाम के युवक से मुलाकात हुई थी। उसकी एक कंपनी थी, जो ऑनलाइन वर्क करती थी। युवती ने कंपनी में काम करने की इच्छा जताई। अपने दस्तावेज भी दिए। उसके बाद काम शुरू कर दिया। इस बीच युवक और युवती में फ्रेंडशिप आगे बढ़ गई।

फ्रेंचाइजी खुलवाने के बहाने 2 लाख रुपए लिए :- 
आरोपी ने युवती को जयपुर के वैशाली नगर घर पर बुलाया। कहा- यह उसका ऑफिस है। वह अगर दो लाख रुपए दे तो उसे अलग से एक फ्रेंचाइजी खुलवाई जा सकती है। युवती आरोपी की बातों में आ गई। दो लाख रुपए का इंतजाम कर उसे दे दिए।

डॉक्युमेंट देने के लिए आरोपी ने युवती को गत जनवरी में फिर वैशाली नगर बुलाया। वहां पर सेलिब्रेट करने के नाम पर नशीला पदार्थ पीने को दे दिया। इस बारे में युवती अनजान थी। नशीला पेय पीने के बाद युवती बेहोश हो गई। जब होश आया तो न्यूड थी। आरोपी ने उसके साथ रेप किया। युवती के अश्लील वीडियो भी बना लिए। युवक ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह अश्लील वीडियो वायरल कर देगा।

तीन महीने तक डिप्रेशन में रही :-
पुलिस ने बताया कि युवती तीन महीने तक डिप्रेशन में रही। बेटी को काफी वक्त से परेशान देखकर पिता ने कारण पूछा। बेटी जोर-जोर से रोने लगी। पिता को सब कुछ बताया तो वे भी दंग रह गए। 29 मार्च को बेटी को थाने लेकर पहुंचे। आरोपी कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज कराया। युवती का लैपटॉप, मोबाइल और अन्य कुछ सामान आरोपी के पास ही है। युवती को डर है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए तो उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments