आर्थिक एवं सांख्यिकी ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन का प्रथम राज्य स्तरीय अधिवेशन जयपुर में हुआ आयोजित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) आर्थिक एवं सांख्यिकी ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन का प्रथम राज्य स्तरीय अधिवेशन एवं पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भगवत सिंह मेहता सभागार, हरिश्चंद्र माथुर रीपा जयपुर में आयोजित किया गया |

समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में गोविंद राम मेघवाल कैबिनेट मंत्री, सांख्यिकी विभाग, आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर जोगाराम, शासन सचिव आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग तथा डॉक्टर ओम प्रकाश बेरवा, निदेशक पब्लिक सर्विसेज एवं संयुक्त शासन सचिव, जन अभियोग निराकरण विभाग ने भाग लिया गया | मुख्य अतिथि गोविंद राम मेघवाल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवर लाल बेरवा, महासचिव सुंडा राम मीणा सहित एसोसिएशन के कुल 26 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई |

एसोसिएशन अध्यक्ष भंवर लाल बेरवा ने एसोसिएशन गठन के उद्देश्य एवं संविधान के बारे में जानकारी देते हुए सभी सदस्यों को एसोसिएशन के गठन के संबंध में बधाई दी | इसके उपरांत उपाध्यक्ष प्रवीण झा ने सांख्यिकी सेवा को मजबूत करने तथा सांख्यिकी परिवार के सदस्यों के कल्याण हेतु एसोसिएशन के मांग पत्र में सम्मिलित बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया |

डॉक्टर ओम प्रकाश बेरवा, निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ने राज्य के विकास में सांख्यिकी विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को स्पष्ट करते हुए बताया कि राज्य की कोई भी योजना बिना डाटा के संभव नहीं है | सांख्यिकी विभाग के कार्मिक नींव के पत्थर के रूप में काम करते हैं | उन्होंने राज्य की विभिन्न योजनाओं जैसे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड आदि योजनाओं हेतु उपलब्ध जनाधार डेटाबेस के उपयोग से सुगमता से संभव हो सकने पर भी प्रकाश डाला | डॉक्टर बेरवा ने सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में सांख्यिकी विभाग द्वारा अपनाए जा रहे हैं डिजिटलाइजेशन /आईटी अनेबल सिस्टम/ बिग डाटा एनालिस्ट के माध्यम से आमजन को वित्तीय सेवाओं की उपलब्धता तथा सरकार को नीति निर्माण एवं योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु कार्य किए जाने के बारे में भी बताया | इस सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा परीलाभो /पदोन्नति के अवसरों/ सेवा का प्रसार इत्यादि में सुधार  की आवश्यकता बताई |

शासन सचिव डॉ जोगाराम ने सर्वप्रथम एसोसिएशन के गठन  एवं इसके प्रथम अधिवेशन पर सभी सदस्यों को बधाई दी तथा उन्होंने राज्य के विकास एवं आमजन के कल्याण में सांख्यिकी के महत्व के बारे में बताते हुए निदेशालय स्तर से तैयार की जा रही विभिन्न सांख्यिकी के बारे में भी बताया | साथ ही उन्होंने एसोसिएशन द्वारा रखी गई मांगों के संबंध में उनको पूर्ण करने हेतु हर संभव प्रयास करने के बारे में कहा |

गोविंद राम मेघवाल मंत्री सांख्यिकी विभाग द्वारा उपस्थित सांख्यिकी विभाग के राज्य जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांख्यिकी विभाग के अधिकारी बहुत मेहनती, कर्मठ, ईमानदार एवं उच्च शिक्षित है जन कल्याण हेतु जन आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के संबंध में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की | साथ ही उन्होंने राज्य के विकास में सांख्यिकी महत्व पर भी प्रकाश डाला | उन्होंने यह आवश्यकता जताई की सांख्यिकी से जुड़े सभी कार्मिकों को डाटा के संकलन, विश्लेषण, उपयोग आदि के बारे में और अधिक नवीन सांख्यिकी तकनीकों का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि राज्य के समग्र विकास हेतु नीति निर्धारण के लिए प्रभावी सूचनाएं उपलब्ध हो सके, जिससे उनके कार्यों की ओर अधिक अहम भूमिका सिद्ध हो सके | इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से पूर्ण कर्मठता से काम करने हेतु भी कहा | उपस्थित सभी अधिकारियों को यह आश्वासन दिया कि आर्थिक एवं सांख्यिकी सेवा के अधिकारियों के हितों की रक्षा एवं उनकी सेवा के विस्तार हेतु हमारी सरकार हर संभव प्रयास करेगी |

समारोह के अंत में एसोसिएशन के महासचिव सुंडा राम मीणा ने कार्यक्रम में उपस्थित होने तथा सांख्यिकी सेवा के अधिकारियों के उत्साहवर्धन करने पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल तथा विशिष्ट अतिथि शासन सचिव जोगाराम एवं डॉक्टर ओम प्रकाश बेरवा को धन्यवाद दिया | साथ ही समारोह में उपस्थित होने वाले समस्त सांख्यिकी सेवा के अधिकारियों का भी कार्यक्रम में पधारने एवं आयोजन में सहयोग करने पर आभार प्रकट किया |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments