किससे होगी आपकी शादी, देखें A टू Z अक्षरों के नाम

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) शादी एक खूबसूरत पल होता है | वहीं शादी का फैसला महत्वपूर्ण निर्णयों में से एक होता है | ऐसे में बेहद ही सोच समझकर इस फैसले को लेना जरूरी होता है | अक्सर लोग ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि उनकी शादी कब और किससे होगी ? ऐसे में आज के हमारे लेख में हम आपको बताएंगे कि आपके नाम के पहले अक्षर हिसाब से किस लड़की से आपकी शादी हो सकती है | आज हम जानेंगे कि आपके नाम के हिसाब से किससे होगी आपकी शादी या किस अक्षर के साथ योग है उत्तम |


किससे होगी आपकी शादी :-
यदि आपका नाम अक्षर A,T,P,K,L से शुरू है तो आपकी शादी P और K नाम की लड़की से हो सकती है | आपको बता दें कि इन अक्षरों वाले लोग आसानी से दूसरों में घुल मिल नहीं पाते , इन्हें हर चीज को समझने में वक्त चाहिए होता है | 

यदि आपका नाम B,M,J,V,Y अक्षर से शुरू है तो आपकी शादी का योग R अक्षर से बन सकता है | बता दें कि ये लोग स्वास्थ्य को लेकर उतार-चढ़ाव का सामना करते हैं | हालांकि संतान प्राप्ति के बाद इनका जीवन सही दिशा में चलता है |

जिन लोगों के नाम D,N,G,R,E,S अक्षर से शुरू होता है उनकी शादी का योग K नाम से शुरू होने वाली लड़कियों से बन सकता है | बता दें कि ये लोग जीवनसाथी को हमेशा खुश रखते हैं | साथ ही इनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है | यह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं |

जिन लोगों के नाम H,C,Q,O,Z अक्षर से शुरू होता है उनकी शादी M और L नाम की लड़कियों से हो सकती है | बता दें कि ये लोग स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव महसूस करते हैं लेकिन अपने आर्थिक स्थिति को काफी बेहतर बना सकते हैं |
 
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments