राष्ट्रीय एससी.एसटी. विकास परिषद् का सम्मेलन जयपुर में कल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर नारायण सिंह सर्किल पिंक सिटी प्रेस क्लब सभागार में 10 अप्रैल 2022 रविवार को दोपहर 12:00 बजे भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने एवं आरक्षित वर्ग के उत्थान के लिए संगठन द्वारा प्रदेशव्यापी सम्मेलन का आयोजन होगा।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद् राजस्थान के जयपुर जिला महासचिव सुरेंद्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद् (नई दिल्ली) के राष्ट्रीय संयोजक पी.एल. पुनिया होगें एवं अध्यक्षता राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया करेगें। 

विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के नमोनारायण मीणा, पूर्व सांसद एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी (cwc) के सदस्य रघुवीर मीणा, पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय सह संयोजक ताराचंद भगोरा, कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार के भजन लाल जाटव, अंबेडकर पीठ, राजस्थान सरकार के चेयरमैन मदन गोपाल मेघवाल, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बंशीलाल गहलोत, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण मारू, सेवानिवृत आईएएस एवं राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र सिंह, सेवानिवृत डीजीपी एवं राष्ट्रीय महासचिव रोशन लाल आमरवंशी, अनुसूचित जाति आयोग मध्यप्रदेश के सदस्य प्रदीप अहिरवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्योति राजेंद्र मेहरा, पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार के कन्हैयालाल मीणा, पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार के डॉ. परमानंद पंवार, पूर्व जिला प्रमुख एवं राष्ट्रीय सचिव (महिला प्रकोष्ठ) कमला मीणा, असिस्टेंट प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय एवं भारतीय युवक कांग्रेस, (आरटीआई) विभाग के राष्ट्रीय चैयरमेन अनिल मीणा होगें। कार्यक्रम का आयोजक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद् राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मीणा एवं समस्त कार्यकारिणी व जिलाध्यक्ष राजस्थान द्वारा किया जाएगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004. 

Post a Comment

0 Comments