किसानों के हित में सौर ऊर्जा परियोजनाओं में लाई जाये गति -ऊर्जा मंत्री

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) प्रदेश में अक्षय ऊर्जा से सम्बन्धित सभी परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण करने एवं किसानों के हित मेें कुसुम योजना के लक्ष्य पूर्ण करने हेतु ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये। भाटी द्वारा राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की योजनाओं तथा गतिविधियों की समीक्षा की गई। 

समीक्षा बैठक में निगम के अध्यक्ष टी.रविकान्त, द्वारा निगम की अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान 17040 मेगावाट क्षमता के साथ अक्षय ऊर्जा स्थापना में देष में प्रथम स्थान पर आ गया है।

प्रबन्ध निदेषक अनिल ढाका द्वारा निगम के नये सोलर पार्क, अक्षय ऊर्जा में आ रहे निवेष तथा कुसुम योजना घटक-ए की प्रगति प्रस्तुत की गई। कुसुम घटक-ए योजनान्तर्गत कुल 23 परियोजनाऐं स्थापित कर राजस्थान देष में प्रथम स्थान पर है।

 
बैठक में समीक्षा उपरान्त ऊर्जा मंत्री भाटी द्वारा निगम अधिकारियों को निर्देष दिये गये कि अक्षय ऊर्जा के सोलर पार्को को समयबद्व तरीके से पूर्ण किया जाये साथ ही किसानों के हित में बंजर भूमि कुसुम घटक-ए में आंवटित 722 मेगावाट परियोजनाओं की पूर्ति हेतु जिलेवार कार्य योजना बनाकर गति प्रदान की जावें साथ ही योजना के अगले चरण को भी प्रारम्भ करने की प्लानिंग करने निर्देष दिये।

ऊर्जा मंत्री द्वारा प्रदेष में सोलर रूफटॉप को बढावा देने तथा ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता के महत्व को आमजन तक प्रचारित किये जाने हेतु कार्यवाही के निर्देष दिये। बैठक में ऊर्जा सलाहकार ए.के.गुप्ता, निगम के निदेषक तकनीकी डी.के.गुप्ता, निदेषक वित्त ललित वर्मा, महाप्रबन्धक सुनित माथुर, विषेषाधिकारी नवीन शर्मा, तकनीकी प्रबन्धक पवन तॅंवर एवं एन.के.गुप्ता उपस्थित रहे। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments