भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मरीजों को बांटे फल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131 वीं जयंती के उपलक्ष में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महासंघ तहसील चौमूं की कार्यकारिणी के द्वारा अध्यक्ष संजय बिवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमूं में मरीजों को फल वितरित किए गए |


साथ ही ग्राम कालाडेरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति के लोकार्पण समारोह में उपस्थित होने पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विधायक दूदू एवं पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार और सलाहकार मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार बाबूलाल नागर के चौमूं आगमन पर संघ के कार्यकर्ताओं ने जयपुर रोड स्थित कार्यालय पर फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया |


इस दौरान महासंघ के जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद वर्मा, प्रदेश सचिव नरसाराम गोरा, रामनिवास खतना बलिया, नगर पालिका के पूर्व पार्षद अभिषेक सैनी ,कन्हैया लाल थावरिया ,उत्तम गोठवाल ,महेश मीणा, पूर्व चेयरमैन गोविंद नारायण सैनी, महिला सेवा दल कांग्रेस की कार्यवाही प्रदेश अध्यक्ष बीनू शर्मा, अंबेडकर शिक्षक संघ के सूरज नारायण रेगर,  घनश्याम सबल, पृथ्वीराज जलथुरिया, पूर्व पार्षद इंदु रानी कुलदीप, एडवोकेट ओम प्रकाश मीणा ,नाथू लाल बेनीवाल, सीताराम नायक, महाराज रामफूल दास मीणा, रेशमा पिंगोलिया, पूजा शर्मा, अभिषेक सोरेला, राहुल बिवाल, हीरालाल चौधरी ,शिवराम नसाना, एसएम गांधी, सिकंदर बबेरवाल सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments