मुंबई (संस्कार सृजन) उर्फी जावेद ने तो वाकई में कमाल कर दिया है | उर्फी जावेद का नया लुक देखकर फैंस बस यही कह रहे हैं | उर्फी यूं तो अपने अतरंगी आउटफिट्स और बोल्ड फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं | लेकिन अपने नए वीडियो में तो उर्फी ना टॉप पहने नजर आ रही हैं और ना ही ब्रा या ब्रालेट में, बल्कि इस बार उर्फी ने अपने लुक के साथ कुछ अलग ही एक्सपेरिमेंट किया है |
उर्फी का नया लुक इतना बोल्ड है कि अच्छे-अच्छों के पसीने छूट सकते हैं | जी हां, उर्फी जावेद अपने नए वीडियो में अपनी बॉडी पर रंग-बिरंगे फूल चिपकाए हुए नजर आ रही हैं | उर्फी ने ना टॉप पहना है और ना कोई ब्रा या ब्रालेट, बल्कि नए लुक में तो उर्फी जावेद सिर्फ न्यूड कलर के शॉर्ट के साथ अपर बॉडी पर फूल लगाए हुए दिखाई दे रही हैं |
उर्फी ने अपने इस अनोखे लुक के साथ ग्लॉसी मेकअप किया है, आईलाइनर, मस्कारा, काजल और आईशैडो में उर्फी जावेद ग्लैमरस डीवा लग रही हैं | न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक और हाईलाइटर लगाकर उर्फी ने अपने मेकअप लुक को ग्लैम टच दिया है | हेयर स्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस ने पोनीटेल बांधकर फ्रंट हेयर्स को साइड पार्टेड के साथ रोल करके स्टाइलिश लुक दिया है | रंग-बिरंगे फूलों से बना उर्फी जावेद का ये लुक फैंस को क्रेजी कर रहा है | उर्फी के फैंस तो उनके इस लुक पर फिदा हो रहे हैं | एक्ट्रेस के वीडियो पर 1 घंटे के अंदर हजारों लाइक्स आ चुके हैं |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
0 Comments