एक्ट्रेस सृष्टि रोडे का होली पर मस्त होकर डांस करने वाला वीडियो हो रहा वायरल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

मुंबई (संस्कार सृजन) छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस सृष्टि रोडे ने अपनी एक्टिंग से जितना दर्शकों का दिल जीता है, उतना ही वह अपने स्टाइलिश अवतार को लेकर चर्चा में रही हैं | अब सृष्टि का होली के जश्न में डूबे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस के मस्त अंदाज का हर कोई दीवाना दिखाई दे रहा है |

सामने आए इस वीडियो में सृष्टि रोडे अभिनेता रोहन मेहरा के साथ शानदार डांस करती दिखाई दे रही हैं | नोरा फतेही के गाने 'हाय गर्मी' पर सृष्टि ने ऐसे-ऐसे डांस स्टेप्स किए कि लोग उनके इस वीडियो को बार बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं | इस दौरान सृष्टि ने वन पीस ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वो पूरी तरह से रंग बिरंगे गुलाल से रंगी दिखाई दे रही हैं | वायरल हो रहा है होली सेलीब्रेशन सष्टि की दिलकश अदाएं हमेशा ही उनके चाहने वालों को दीवाना बना लेती हैं | वहीं, एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं | एक्ट्रेस के इस होली वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है | उनके चाहने वाले उनके इस अंदाज को भी काफी पसंद कर रहे है |

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सृष्टि ने 2007 में टीवी शो 'कुछ इस तरह' से अभिनय सफर शुरू किया था |  इस शो में उन्हें कुछ ही देर के लिए देखा गया था | इसके बाद वह 'बैरी पिया', 'ये इश्क हाय', 'छोटी बहू', 'पुनर विवाह' और 'इश्कबाज' जैसे कई शोज में दिखा चुकी हैं | इसके अलावा वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' का भी हिस्सा रही हैं |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments