ब्राह्मण समाज ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ब्राहमण समाज राजस्थान जयपुर जिला देहात के द्वारा जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय में नायब तहसीलदार रवि कुमार गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 

दौसा के लालसोट में स्थित निजी चिकित्सालय की महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा द्वारा सोमवार को प्रसूता की डिलीवरी के दौरान उसकी मृत्यु के बाद परिजनों व अन्य लोगों ने प्रसूता के शव को हॉस्पिटल गेट पर रखकर धरना प्रदर्शन किया।  जाति विशेष एवं व्यक्ति विशेष के दबाव में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अभियोजक के खिलाफ धारा 302 का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई से क्षुब्ध महिला चिकित्सक ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी।  

ब्राह्मण समाज राजस्थान इस घटना कि घोर निंदा करता है। इसके प्रति समाज में आक्रोश है एवं दोषियों को सजा दिलाने हेतु त्वरित उच्च स्तरीय जांच बिठाई जाए तथा दोषी अधिकारियों को व घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। 

इस दौरान जिला महासचिव बनवारी लाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक रेवडका, जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र कुमार शर्मा, जिला कार्यकारी सदस्य नारायण लाल शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments